जयपुर. भारत के उद्दीयमान क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की तारीफ इन दिनों पूरे क्रिकेट जगत में जा रही है. अब इस कड़ी में एक और महान बल्लेबाज का नाम जुड़ गया है. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने पृथ्वी शॉ की जमकर प्रशंसा की है. ब्रायन लारा का कहना है कि 18 साल की उम्र में मैं भी उतना पावरफुल स्ट्रोक नहीं खेल पाता था जितना पृथ्वी शॉ इस उम्र में खेल रहा है.
एक अखबार से बात करते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा, मैंन पृथ्वी शॉ में एक बात देखी है और वो रन बनाने की भूख, आपके अंदर भले ही खूब टैलेंट हो लेकिन किसी न किसी समय कुछ नया करते रहना चाहिए और ये बात पृथ्वी शॉ में मैंन देखी है. ब्रायन लारा ने आगे कहा कि मैने नोटिस किया है कि पृथ्वी शॉ हमेशा कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहता है जिसके चलते उसके अंदर लगातार सुधार आ रहा है.
हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि पृथ्वी शॉ में ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलक की झलक दिखाई देती है वह इन्हीं क्रिकेटर्स का मिला जुला रूप है. ब्रायन लारा ने इस बात को दरकिनार करते हुए कहा कि मेरी तुलना पृथ्वी से करन बेमानी होगी क्योंकि मैं बाएं हाथ का बल्लेबाज हूं और पृथ्वी शॉ दाहिने हाथ का बल्लेबाज है इसलिए वह सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का मिला जुला रूप है, ब्रायन लारा के मुताबिक आने वाले समय में पृथ्वी शॉ भारत का सबसे अच्छा बल्लेबाज साबित होगा.
पृथ्वी शॉ ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने राजकोट में अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा. पृथ्वी शॉ ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 118.50 के औसत से 237 बनाए. पृथ्वी शॉ को टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया.
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…