Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Brendon McCullum Retirement BBL: ब्रैंडन मैकुलम ने लिया बिग बिग बैश लीग से रिटायरमेंट, इस नए अवतार में आएंगे नजर

Brendon McCullum Retirement BBL: ब्रैंडन मैकुलम ने लिया बिग बिग बैश लीग से रिटायरमेंट, इस नए अवतार में आएंगे नजर

Brendon McCullum Retirement BBL: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने बिग बैश लीग से संन्यास लेने का ऐलान किया है. इस बिग बैश लीग में यह बल्लेबाज आखिरी बार अपनी बैटिंग से क्रिकेट फैन्स का मनोरंजन करते नजर आएगा.

Advertisement
Brendon McCullum Retirement BBL
  • February 4, 2019 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Brendon McCullum Retirement BBL: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने बिग बैश लीग (Big Bash League) को अलविदा कहने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वह अब बिग बैश लीग से रिटायरमेंट लेकर अपने क्रिकेटिंग करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं और नई भूमिका निभाना चाहते हैं.  उन्होंने कहा कि वह अब क्रिकेट कोच का रोल निभाना चाहते हैं. बता दें इस समय बिग बैश लीग (Big Bash League)का 8वां सीजन खेला जा रहा है. और इस समय 37 वर्षीय क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेल रहे हैं.

रविवार को बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच 50 वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में ब्रिस्बेन हीट ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में मैकुलम ब्रिस्बेन ने 39 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और एक शानदार छक्का जमाया. मैच के बाद ब्रेंडन मैकुलम ने अपने साथियों प्लेयर्स को अपने इस फैसले के बारे में सूचित किया.

बिग बैश लीग की शुरुआत 19 दिसंबर 2018 को हुई थी. इस संस्करण का समापन 17 फरवरी 2019 को होगा. इस लीग का क्रेज पूरी दुनिया भर में है. ऐसे में अब अगल सीजन में क्रिकेट फैन्स को दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक ब्रेंडन मैकुलम का जलवा मैदान पर नजर नहीं आएगा. 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में अनसोल्ड रहे, ब्रेंडन मैकुलम अन्य जिम्मेदारियों को उठाने से पहले इस साल अन्य टी 20 लीगों में भाग लेंगे. ब्रैंडन मैकुलम ने अपने एक बयान में कहा है कि वह दुनिया भर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में 2019 में टी 20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. जिसके बाद वह फिर एक कोचिंग कैरियर की तरफ रुख करेंगे.

India vs New Zealand: पांचवे वनडे में न्यूजीलैंड 35 रन से हारा, ये पांच खिलाड़ी रहे भारत की जीत के हीरो

Rahul Gandhi Supports Mamta Banerjee: धरने पर बैठीं ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बोले- कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे

Tags

Advertisement