लाहौर. पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सीजन-3 में न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम लाहौर कलंदर्स टीम की कप्तानी की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन उनकी कप्तानी में टीम लगातार आठ मैच गवां चुकी है. इससे मैकुलम इतने खफा हो गए कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने का इरादा बना लिया है. मैकुलम ने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से नाराज होकर लाहौर कलंदर्स की कप्तानी छोड़ने की बात कही है. बता दें कि पिछले सीजन से लेकर अब तक मैकुलम की कप्तानी में टीम लगातार आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 8 मार्च को इस्लाबाद युनाइटेड के हाथों मिली हार के बाद लाहौर कलंदर्स टीम के कप्तान मैकुलम ने कहा है कि बतौर कप्तान टीम के प्रदर्शन के आप ही जिम्मेवार हैं. मुझे लगता है कि मैंने वो सब किया, जो बतौर कप्तान किसी टीम के लिए कर सकता था लेकिन दुर्भाग्यवश ये सफल नहीं रहा.
जब मैच के बाद ब्रैंडन मैकुलम से पूछा गया कि क्या लाहौर को 20 रन और बनाने चाहिए थे? तो मैकुलम ने जवाब में कहा कि नहीं, हमने बेहद खराब गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि हमारे द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी की गई थी लेकिन इसके बाद हमने जो किया वो बेहद निराशाजनक रहा. इस मुकाबले में इस्लामाबाद युनाईटेड के लिए ल्यूज रोंची ने 77 रनों की बेहद अहम पारी खेली, जिस पर मैकुलम अपने गेंदबाजों से नाखुश दिखाई दिए. उनका कहना है कि गेंदबाज इस दौरान रनों पर अंकुश लगा सकते थे. 8 मार्च को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग -3 के 18वें मैच में लाहौर ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. टीम की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 34 और एंटोन देवसीच ने बेहतरीन 62 रन की शानदार पारी खेली.
VIDEO: 17 साल के शाहिन अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान में मचाया कोहराम, झटके 5 विकेट
VIDEO: कैगिसो रबाडा ने जोश में खोया होश, स्टीव स्मिथ से भिड़े, आईसीसी लगा सकता है बैन
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…