रोम: खेल के मैदान पर दुनिया का दिल जीतने वाले खिलाड़ी जब शर्मनाक हरकत करते हैं तो उनके करोड़ों फैंस का दिल टूट जाता है. इसके साथ लोगों के दिलों को ठेस भी पहुंचती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं, जहां इटली की एक अदालत ने ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोबिन्हो को 22 साल की अल्बानियाई महिला के साथ गैंगरैप करने का दोषी करार दिया है. अदालत ने एसी मिलान और रीयल मैडिड के पूर्व स्ट्राइकर रोबिन्हो को चार साल पुराने इस मामले में 9 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही रोबिन्हो पर 71,000 डॉलर (करीब 46 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है.
यह पैसे पीड़िता को बतौर मुआवजा के रूप में मिलेंगे. अदालत ने इस मामले में रोबिन्हो के पांच उनके अन्य साथियों को भी दोषी पाया है, जिन्हें अभी कितनी सजा मिली है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि ये घटना जनवरी 2013 की है जब रोबिंहो एसी मिलान के लिए खेलते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोबिन्हो और बाकी पांच लोगों ने महिला को इतनी शराब पिलाई कि वह बेहोश हो गई और फिर उसके साथ गैंगरैप किया. इसी मामले में शुक्रवार को अदालत ने फुटबॉल खिलाड़ी और उसके पांच साथियों को दोषी ठहराया है. जज द्वारा इस मामले में फैसला सुनाए जाने के समय रोबिन्हो अदालत में मौजूद नहीं थे. वह मुकदमे की सुनवाई के दौरान कभी भी अदालत में मौजूद नहीं रहे.
अदालत के फैसले पर रोबिन्हो को दो अपील करने का अधिकार होगा. ये सजा तब तक लागू नहीं की जाएगी जब तक अपील की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है. इसके पूरे होने के बाद ही इटली इस फुटबॉलर के प्रत्यर्पण की मांग कर सकता है. वैसे, ब्राजील अपने नागरिक के प्रत्यर्पण की मांग को आमतौर पर नहीं स्वीकारता है.
रोबिन्हो ने ब्राजील के लिए 100 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 28 गोल किए है. रोबिन्हो ने अपना करियर सांतोस की ओर खेलते हुए प्रारंभ किया था.
Ind vs SL: कप्तान विराट कोहली ने फिर खेली आतिशी पारी, पोंटिंग और गावस्कर को छोड़ा पीछे
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…