Dwane Bravo: मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ ब्रावो ने रचा इतिहास, IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज

Dwane Bravo: मुंबई, चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwane Bravo) ने इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. गुरूवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने ये मुकाम हासिल किया। […]

Advertisement
Dwane Bravo:  मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ ब्रावो ने रचा इतिहास, IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज

Vaibhav Mishra

  • April 1, 2022 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Dwane Bravo:

मुंबई, चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwane Bravo) ने इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. गुरूवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने ये मुकाम हासिल किया।

दीपक हुड्डा को आउट कर बनाया रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 7वें मुकाबले में ब्रावो ने लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करवा कर आईपीएल में अपना 171 विकेट हासिल किया. इसी के साथ वो इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनसे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मंलिगा नाम था।

मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा

आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम पर था. मलिंगा के नाम आईपीएल में 170 विकेट दर्ज है, लेकिन शुक्रवार को उनका रिकॉर्ड टूट गया. ड्वेन ब्रावो ने मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब आईपीएल में 171 विकेट हासिल कर लिया है. बता दे कि लसिथ मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट हासिल किया था. वहीं ड्वेन ब्रावो ने 153 मैचों में 171 हासिल किया है. ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस टीम का हिस्सा रह चुके है।

सीएसके को मिली हार

चेन्नई और लखनऊ के बीच खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई की टीम 210 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद भी मैच नहीं जीत सकी और उसे लखनऊ से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी पहली जीत हासिल की. इससे पहले उसे अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

ड्वेन ब्रावो- 171 विकेट
लसिथ मलिंगा- 170 विकेट
अमित मिश्रा- 166 विकेट
पीयूष चावला- 157 विकेट
हरभजन सिंह- 150 विकेट

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement