Advertisement
  • होम
  • खेल
  • BRA v COR Video: ब्राजील की जीत के बाद मैदान पर फफक-फफक कर रोने लगे नेमार

BRA v COR Video: ब्राजील की जीत के बाद मैदान पर फफक-फफक कर रोने लगे नेमार

BRA v COR Video: ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार टीम की जीत के बाद मैदान पर ही फफक-फफक कर रो पड़े. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में फीफा के 21वें सीजन में ग्रुप-ई के दूसरे मुकाबले में ब्राजील ने कोस्टा रिका को 2-0 से मात देकर अपनी उम्मीद बरकरार रखी है.

Advertisement
फिलिप कोटिन्हो और फिर नेमार ने गोल दागकर ब्राजील को 2-0 से जीत दिला दी
  • June 22, 2018 11:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मॉस्को: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में खेले गए मैच में ब्राजील ने कोस्टा रिका को 2-0 से शिकस्त देकर अपनी उम्मीद बरकरार रखी है. वहीं इस हार के साथ कोस्टा रिका की अगले दौर की उम्मीद समाप्त हो गई है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम था लेकिन ब्राजील ने इस मैच में बाजी मारी. ब्राजील की टीम ने अपने फैन्स को निराश नहीं होने दिया. ब्राजील की तरफ से नेमार और फिलिप कोटिनयो ने गोल दागे और अपनी टीम को जीत दिलाई.

ये जीत ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार के लिए काफी खास रही. ब्राजील ने इस मुकाबले में अंतिम समय में गोल दागा. हालांकि नेमार गोल दागने के बाद काफी भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गई. उसके बाद उनके साथी प्लेयर्स ने नेमार को संभाला. मैच में आखिरी समय तक कोई भी टीम गोल दागने में सफल नहीं रही, एक समय ऐसा लग रहा था कि मुकाबला ड्रॉ हो जाएगा.  लेकिन तभी स्टॉपेज टाइम में पहले फिलिप कोटिन्हो और फिर नेमार ने गोल दागकर ब्राजील को 2-0 से जीत दिला दी.

इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ब्राजील ने अंतिम-16 दौर में जाने की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है. इस जीत के साथ ब्राजील की टीम के 4 अंक हो गए हैं. और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है. जैसे ही ब्राजील की टीम ने जीत हासिल की मैदान पर लोग जोर-जोर से ब्राजील..ब्राजील कहकर जीत का जश्न मनाने लगे. इससे पहले खेले गए मुकाबले में ब्राजील की टीम ने स्विट्जरलैंड से 1-1 ड्रॉ खेला था. वहीं कोस्टारिका को सर्बिया के हाथों 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी.

https://twitter.com/marcellehteit/status/1010161103073136640

https://twitter.com/WorIdCupUpdates/status/1010159080340639744

Fifa World Cup 2018 BRA v COR Video: ब्राजील ने कोस्टा रिका को 2-0 से हराया, देखें नेमार का शानदार गोल

FIFA World Cup 2018: ब्राजील और स्विट्जरलैंड के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ

https://youtu.be/Qll56yVLBXI

https://youtu.be/09TdoSjI7i8

Tags

Advertisement