BPL 2019 Final: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डायनामाइट्स को 17 रनों के अंतर से हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच में कोलिना विक्टोरियंस की ओर से तमीम इकबाल ने तूफानी शतकीय पारी खेली. तमीम की तूफानी शतकीय पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
ढाका. BPL 2019 Final: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डायनामाइट्स को हराते हुए लगातार दूसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है. शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले गए फाइनल मैच में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में कोमिला विक्टोरियंस की ओर से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने तूफानी शतकीय पारी खेली. तमीम की ताबड़तोड़ शतकीय पारी के दम पर कोमिला विक्टोरियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में ढाका डायनामाइट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी. चौको-छक्कों की बारिश के बीच फाइनल मुकाबले को 17 रन के अंतर से कोमिला विक्टोरियंस ने अपने नाम कर लिया.
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोमिला विक्टोरियंस की टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज इविन लुईस मात्र 6 रन बना कर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने चौको-छक्कों की ताबड़तोड़ बारिश करते हुए 20 ओर में टीम का स्कोर 199 रन पहुंचा दिया. तमीम ने फाइनल में कुल 61 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 11 छक्कों की मदद से 141 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली.
Comilla Victorians won by 17 runs against Dhaka Dynamites #CVvDD#BPL #BPLseason6 pic.twitter.com/uCksLoxWMX
— Rabbitholebd (@Rabbithole_bd) February 8, 2019
Player of the match – @TamimOfficial28 #CVvDD#BPL #BPLseason6 pic.twitter.com/Fo1CSKynwX
— Rabbitholebd (@Rabbithole_bd) February 8, 2019
200 रनों का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ढाका डायनामाइट्स की शुरुआत तो और खराब रही. टीम को पहला झटका पहले ही गेंद पर सुनील नरेन के रूप में लगा. नरेन बिना कोई रन बनाए रन आउट हो गए. लेकिन इसके बाद उपुल थरंगा और रोनी तालुकदार ने 102 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मुकाबले में ला दिया. हालांकि इस मजबूत साझेदारी के टूटने के बाद ढाका के अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन ही बना सकी.