Advertisement
  • होम
  • खेल
  • लिंग विवाद में बुरी फंसीं बॉक्सर इमान खलीफ, महिला बनकर जीता ओलिंपिक मेडल, मेडिकल रिपोर्ट से सामने आया सच!

लिंग विवाद में बुरी फंसीं बॉक्सर इमान खलीफ, महिला बनकर जीता ओलिंपिक मेडल, मेडिकल रिपोर्ट से सामने आया सच!

नई दिल्ली: अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक 2024 महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. ओलंपिक के दौरान इमान के लिंग को लेकर विवाद हुआ था. अब जो मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है वह वाकई चौंकाने वाली है, जिसमें बताया गया है कि इमान के अंदर कई पुरुष अंग हैं. इमान खलीफ के […]

Advertisement
  • November 5, 2024 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक 2024 महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. ओलंपिक के दौरान इमान के लिंग को लेकर विवाद हुआ था. अब जो मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है वह वाकई चौंकाने वाली है, जिसमें बताया गया है कि इमान के अंदर कई पुरुष अंग हैं.

इमान खलीफ के खिलाफ…

दस्तावेज़ के अनुसार, जिसे फ्रांसीसी पत्रकार जाफ़र ऐत औदिया सुरक्षित करने में सक्षम थे, इसमें कहा गया था कि खलीफा के पास internal testicles और XY क्रोमोज़ोम थे, जो 5-अल्फा रिडक्टेस deficiency disorder का संकेत देते हैं. ओलंपिक के दौरान इमान खलीफ के खिलाफ खेलने वाली कई महिला मुक्केबाजों ने इशारों-इशारों में इस बात को उजागर करने की कोशिश की थी कि इमान में XY क्रोमोसोम हैं. पेरिस के क्रेमलिन-बिसेत्रे अस्पताल और अल्जीयर्स के मोहम्मद लैमिन देबाघिन अस्पताल के विशेषज्ञों ने 2023 की एक रिपोर्ट में कई खुलासे किए.

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रिपोर्ट में इमान की biological characteristics का वर्णन किया गया है, जैसे आंतरिक अंडकोष (internal testicles) का अस्तित्व और गर्भाशय की अनुपस्थिति है. इसके अलावा Redux की रिपोर्ट के मुताबिक, MRI से इमान के माइक्रोपेनिस की मौजूदगी का भी पता चला. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रिपोर्ट सामने आने के बाद इमान के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है. यह पहली बार नहीं है कि इमान खलीफा के लिंग पर सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन भी उन पर 2023 में बैन लगा चुका है. दिल्ली में बॉक्सिंग एसोसिएशन ने इमान को वर्ल्ड चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल मैच में हिस्सा लेने से बैन कर दिया था.

लिंग विवाद पर खलीफ ने पहले क्या कहा है?

अपने लिंग विवाद पर इमान ख़लीफ़ ने पहले कहा था, “मैं किसी भी अन्य महिला की तरह एक महिला हूं. मैं एक महिला के रूप में पैदा हुई हूं, मैं एक महिला की तरह रहती हूं और मैं योग्य हूं.” पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, लेखक जे.के. राउलिंग और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इमान खलीफा के लिंग के बारे में बात की, जिसके बाद इमान ने कहा था कि वह इन लोगों द्वारा पैदा किए गए विवाद से काफी प्रभावित हुई हैं.

Also read…

अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए वोटिंग आज, आखिरी घंटों तक ताबड़तोड़ प्रचार करते रहे ट्रंप-कमला

Advertisement