Advertisement
  • होम
  • खेल
  • OMG: अब ऑस्ट्रेलिया टीम में पड़ी फूट, ‘साथी खिलाड़ी ही डेविड वॉर्नर को होटल से बाहर निकालने पर अड़े’

OMG: अब ऑस्ट्रेलिया टीम में पड़ी फूट, ‘साथी खिलाड़ी ही डेविड वॉर्नर को होटल से बाहर निकालने पर अड़े’

अब स्मिथ के बारे में मंगलवार शाम को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बैठक में फैसला लिया जाएगा. स्मिथ के अलावा उपकप्तान रहे डेविड वॉर्नर और ओपनिंग बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट के भविष्य के बारे में भी इस बैठक में फैसला किया जाएगा. आईसीसी स्मिथ पर मैच फीस पर 100 फीसदी जुर्माना और एक मैच का बैन लगा चुका है. बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement
डेविड वॉर्नर
  • March 27, 2018 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बॉल टेंपरिंग मामले में फंसे डेविड वॉर्नर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को अभी तो वॉर्नर के क्रिकेट भविष्य पर फैसला लेना बाकी है लेकिन इससे पहले ही उनके साथी खिलाड़ियों के बगावती सुर सुर्खियों में हैं. केपटाउन से खबर आ रही है कि वॉर्नर ने टीम होटल के बार में अपने कुछ बाहरी दोस्तों के साथ पार्टी की, जिसके बाद टीम के सारे खिलाड़ी उन्हें होटल से बाहर करने की जिद पर अड़ गए हैं. फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्नर की हरकत से साथी खिलाड़ी इतने परेशान हैं कि उन्होंने चेतावनी तक दे डाली है कि अगर वॉर्नर नहीं निकाला गया, तो वो खुद पर काबू नहीं रख पाएंगे. खबर यह भी है कि वॉर्नर ने खुद को टीम के वॉट्सऐप ग्रुप से भी हटा लिया है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर की मुश्किलें बढ़ने का नाम नहीं ले रही है, ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी छिनने के साथ साथ एक टेस्ट का प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ के लिए और बुरी खबर आ सकती है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमैन भी इस विवाद में अब नप सकते है. बॉल टेंपरिंग विवाद की चारों ओर आलोचना होने के बाद इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सख्त कदम उठा सकता है.

इस विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से उनकी टीम की कप्तानी हमेशा के लिए ली जा सकती है. यही नहीं, उन पर एक साल लंबा बैन भी लग सकता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कोच लेहमैन को भी 24 घंटे के अंदर उनके पद से बर्खास्त किया जा सकता है. अंग्रेजी अखबार ‘द गार्डियन’ की खबर पर विश्वास करें तो दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर की गई इस हरकत में शामिल रहने के लिए स्मिथ को गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. स्मिथ को इस विवाद के चलते आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी पहले ही छोड़नी पड़ी है. आईपीएल 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है.

VIDEO: जब ब्रॉक लेसनर ने तोड़ा था अंडरटेकर का लगातार 21 जीतों का रिकॉर्ड, फटी रह गई थीं दर्शकों की आंखें

तो इस वजह से मोहम्मद शमी से मिलने को तैयार हुई गंभीर आरोप लगाने वाली पत्नी हसीन जहां?

Tags

Advertisement