Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्या सच में स्टार्क की इस खतरनाक गेंद पर सचिन तेंदुलकर भी हजार बार आउट हो जाते?

क्या सच में स्टार्क की इस खतरनाक गेंद पर सचिन तेंदुलकर भी हजार बार आउट हो जाते?

इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान का कहना है कि मिचेल स्टार्क ने जिस गेंद पर जेम्स विंस को बोल्ड किया उस पर सचिन तेंदुलकर, डॉन ब्रेडमैन और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी एक हजार बार आउट हो जाएंगे

Advertisement
मिचेल स्टार्क IPL 11 से बाहर
  • December 19, 2017 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पर्थ.  रविवार को पर्थ के वाका मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क की एक गेंद को गेंद ‘ऑफ द समर’ कहा जा रहा है. मिचेल स्टार्क ने एक बेहद ही खूबसूरत गेंद पर इंग्लिश टीम के बल्लेबाज जेम्स विंस की गिल्लियां बिखेर दी. दिग्गजों का मानना है कि इस गेंद पर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आउट हो जाता, भले ही वो कितना ही बड़ा बल्लेबाज क्यों ना हों. इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान का कहना है कि मिचेल स्टार्क ने जिस गेंद पर जेम्स विंस को बोल्ड किया उस पर सचिन तेंदुलकर, डॉन ब्रेडमैन और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी एक हजार बार आउट हो जाएंगे, उन्होंने आगे कहा कि जो लोग ये कह रहे हैं कि इस गेंद को काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बेहतरीन गेंद उन्होंने क्रिकेट में लाइव इस तरह से पहले कभी नहीं देखी थी.

तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड का स्कोर एक समय पर 3 विकेट पर 100 रन था और टीम के बल्लेबाज जेम्स विंस 55 रन पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी स्टार्क की लेग स्टंप जाती हुई शानदार गेंद ने अपना कोण बदलते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. दिग्गज क्रिकेटरों ने तो इसे बॉल ऑफ द सेंचुरी भी कह दिया और कहा कि दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इस गेंद से नहीं बच पाता. इस गेंद की तुलना शेन वॉर्न की उस गेंद से भी हुई जो कि उन्होंने 1993 में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए टेस्ट मैच में माइक गेटिंग को डाला था. वॉर्न की वो गेंद लेग स्टंप के बाहर गिरी थी लेकिन टर्न होकर गेटिंग का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया था. उस गेंद को बॉल ऑफ द सेंचुरी कहा गया था और अब इस गेंद को भी को बॉल ऑफ सेंचुरी की की परिभाषा दी जा रही है.

साउथ अफ्रीका दौरे पर होगा टीम इंडिया का टेस्ट, रहाणे की खराब फॉर्म चिंता का विषय नहीं: सौरव गांगुली

Tags

Advertisement