IPL 2022: संजू सेमसन ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, कल मैच में जड़े थे 5 छक्के

IPL 2022

नई दिल्ली, IPL 2022 आईपीएल सीजन 15 का कल पांचवां मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 61 रनों से अपने नाम किया। सीजन 15 में पहली बार कोई टीम इतने बड़े मार्जिन से विरोधी टीम के खिलाफ जीती है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अद्भुत बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। टीम को अच्छी शुरुआत मिली, जिसका फायदा टीम के कप्तान संजू सैमसन ने उठाया और खुलकर बल्लेबाजी की। संजू ने 27 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें 5 शानदार छक्के व 3 चौके सामिल है। इस पारी में टीम के लिए 5 छक्के लगाने के बाद संजू सैमसन आइपीएल में राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

शेन वाटसन का टूटा रिकॉर्ड

इस मैच में संजू सैमसन ने 5 छक्के लगाकर एक नया रिकॉर्ड आने नाम किया। वो टीम की तरफ से आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड शेन वाटसन के नाम था जिन्होंने अब तक कुल 109 छक्के लगाए थे। लेकिन कल के मैच के बाद संजू सेमसन टॉप पर आ गए है, उन्होंने अब तक कुल 110 छक्के लगाए है। वहीं टीम के लिए तीसरे स्थान पर इस लिस्ट में जोस बटलर है, जिन्होंने कुल 67 छक्के लगाए हैं।

आईपीएल में हर टीम की तरफ से इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज़्यादा छक्के

RCB – क्रिस गेल

MI – किरोन पोलार्ड

CSK – MS Dhoni

SRH – डेविड वार्नर

KKR – आंद्रे रसेल

DC – रिषभ पंत

PBKS -केएल राहुल

RR – संजू सैमसन

यह भी पढ़ें:

Petrol Diesel: राजधानी में पेट्रोल की सेंचुरी, आज फिर बढ़े ईधन के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं लेटेस्ट रेट्स

IPL 2022 4th Match GT Won: गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया, जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज

Tags

bouncerCricketCricket bouncer cricket hindi newsindian premier leagueiplipl 2022ipl bouncerMost 6s for RR in IPLRajasthan RoyalsRR
विज्ञापन