Advertisement

दोनों हाथ नाकाम, पैरों से उठाया धनुष…शीतल ने लगाया ऐसा निशाना कि वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

नई दिल्ली: भारत की बिना हाथ की तीरंदाज शीतल देवी ने पेरिस पैरालंपिक में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने महिला इंडिविजुअल कंपाउंड ओपनर रैंकिंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरा स्थान हासिल किया. वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक स्थान दूर थीं. यह आश्चर्य की बात है कि बिना हाथ […]

Advertisement
दोनों हाथ नाकाम, पैरों से उठाया धनुष…शीतल ने लगाया ऐसा निशाना कि वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
  • August 31, 2024 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारत की बिना हाथ की तीरंदाज शीतल देवी ने पेरिस पैरालंपिक में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने महिला इंडिविजुअल कंपाउंड ओपनर रैंकिंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरा स्थान हासिल किया. वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक स्थान दूर थीं. यह आश्चर्य की बात है कि बिना हाथ वाली शीतल देवी ‘अर्जुन’ की तरह इतना सटीक निशाना कैसे लगा सकती हैं. शीतल देवी के निशाने का वीडियो देखकर रूह कांप जाएगी.

ऐसे शांति ने मारा निशाना

शीतल देवी का तीरंदाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बिना हाथ की शांति देवी पहले अपने पैरों से तीर उठाती हैं और फिर उसे धनुष पर चढ़ा लेती हैं. फिर वह कंघी की मदद से तीर खींचती है और निशाने पर लगाती है. पैरों से तीरंदाजी करने वाली शीतल देवी का निशाना एकदम सटीक होता है. जानें कौन है शीतल देवी शीतल का जन्म बिना हाथों के हुआ था. दरअसल शीतल देवी का जन्म फोकोमेलिया नाम की बीमारी के साथ हुआ था. इस बीमारी में बॉडी पूरी तरीके से विकसित नहीं हो पाते हैं. शीतल के साथ भी यही हुआ. उसके दोनों हाथ विकसित नहीं हो सके. इतनी बीमारी होने के बावजूद शीतल का इरादा मजबूत रहा और उन्होंने तीरंदाजी करने का फैसला किया. शीतल ने हाथों से खेले जाने वाले खेल को पैरों से खेलकर पूरी दुनिया को चौंका दिया.

पेरिस पैरालंपिक में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पेरिस पैरालंपिक में शीतल देवी ने कंपाउंड तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में 703 अंक बनाए. उन्होंने इस स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में ब्रिटेन की ‘स्टेटन जेसिका’ ने 694 अंकों के साथ पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया था. शीतल का विश्व रिकॉर्ड ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सका और तुर्की की ‘ओजनूर गिरदी कुरे’ ने 704 अंकों के साथ इसे जीत लिया. शीतल दूसरे स्थान पर रहीं, जिसके चलते उन्होंने मिक्स्ड टीम कॉम्पिटिशन के लिए क्वालीफाई कर लिया. उन्होंने मिक्स्ड टीम में राकेश कुमार के साथ मिलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. मिश्रित टीम कॉम्पिटिशन के लिए सभी देशों के टॉप पुरुष और महिला खिलाड़ियों के स्कोर जोड़े जाते हैं. भारत की ओर से शीतल देवी और राकेश कुमार शीर्ष पर रहे. दोनों का कुल स्कोर 1399 रहा, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.

Also read…

केदारनाथ घाटी में बड़ा हादसा, वायुसेना के MI-17 से चेन टूटने पर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर

Advertisement