Bob Willis Dies Social media Celeb Reaction: बुधवार को थायराइड कैंसर से जूझ रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज बॉब विलिस का निधन हो गया. उनकी मृत्यु पर क्रिकेट जगत ने गहरा शोक व्यक्त किया है. ट्विटर और सोशल मीडिया पर उनके फैन ने बॉब विलिस के निधन पर शोक जताया.
नई दिल्ली. बुधवार को थायराइड कैंसर से जूझ रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज बॉब विलिस का निधन हो गया. 70 साल के विलिस को उनके शानदार खेल और क्रिकेट में दिए गए योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके निधन की खबरे के सामने आते ही विदेश में ही नहीं देश में भी शोक की लहर दौड़ उठी. दुनियाभर में मौजूद उनके फैन ने ट्विटर व सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया व श्रंद्धाजलि दीं.
ट्विटर पर दुनियाभर के क्रिकेटर और यूजर ने बॉब विलिस के निधन पर शोक जताया. लाखों ट्विट्स और फोटो वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर मौजूद हैं जिसके जरिए इंग्लैंड क्रिकेटर बॉब विलिस को श्रद्धाजंलि दी. इतना ही नहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. वहीं मोहम्मद कैफ ने भी बॉब की तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा कि निधन की खबर सुनकर दुख हुआ.
उनके परिवार और दोस्तों के साथ संवेदनाएं. बॉब विलिस की मृत्य की पुष्टि उनके परिजनों ने की थी. वह पिछले लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे हैं. वह फिलहाल पत्नी लॉरेन बेटी और डेविड और बन के साथ ही रहते थे. गौरतलब है कि बॉब विलिस को 1981 के एशेज सीरीज में शानदार खेल के लिए जाना जाता रहा है. उन्होंने अपने सुनहरे करियर में 90 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 165 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होने 325 विकेट झटके. वहीं इंग्लैंड की ओर से इस लिस्ट में सबसे आगे जेम्स एंडरसन 575 टेस्ट विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉट 471 विकेट लेकर आगे हैं.
So sad at the news of bob Willis .. may his soul rest in peace .. love to his entire family @bcci @SkyCricket @nassercricket .. india Will miss a stalwart ..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) December 4, 2019
इतना ही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में बॉब ने 43 रन देकर 8 विकेट झटक कर सबसे शानदार प्रदर्शन किया. 1984 में बॉब विलिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. लेकिन वह क्रिकेट के बाद कमेंटरी करने लगे थे.
Yorkshire Cricket are devastated to hear of the passing of Bob Willis.
One of the Headingley heroes from the 1981 Ashes triumph. pic.twitter.com/XntBHcKVgJ
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) December 4, 2019
We're very sad to hear of the passing of MCC Honorary Life Member, Bob Willis.
A Lord's legend & former England captain whose name is on the Honours Boards three times.
Our thoughts are with his friends and family. pic.twitter.com/KgyQbHdYqq
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) December 4, 2019
R.I.P. Bob Willis pic.twitter.com/Jww2WbUmSv
— Cricket Shouts 🏏 (@crickshouts) December 4, 2019
Cricket has lost a dear friend.
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) December 4, 2019
So sad at the news of bob Willis .. may his soul rest in peace .. love to his entire family @bcci @SkyCricket @nassercricket .. india Will miss a stalwart ..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) December 4, 2019
RIP Bob Willis. What an absolute hero. In newsrooms across the land there are people of a certain age trying to explain to the young ones why he mattered.
— Krishnan Guru-Murthy (@krishgm) December 4, 2019
The PCB is deeply saddened to hear about the passing of Bob Willis. We offer our condolences to Bob's family, friends and England cricket fraternity. https://t.co/HUDoLDFKq5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 4, 2019
Bob Willis was the man who gave me the nickname Foxy.
— Graemefowler (@GFoxyFowler) December 4, 2019
Oh God. Bob Willis has passed away. Ashes hero, driest of wits, top company. So bloody sad . ‘81 were Willis’s Ashes almost as much as Botham’s. #bobwillis
— Mark Austin (@markaustintv) December 4, 2019