नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व के कप्तान और फास्ट बॉलर बॉब विलिस का बुधवार को निधन हो गया. वह 70 साल वर्ष के थे. बॉब विलिस का शुमार एक समय दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में किया जाता था. बॉब विलिस की मृत्यु की पुष्टि उनके परिजनों ने की. उन्होंने एक दशक से ज्यादा इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. बॉब विलिस ने इंग्लैंड के लिए 90 टेस्ट और 64 वनडे मैच खेले. उनकी मृत्यु पर क्रिकेट जगत ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
बॉब विलिस पत्नी लॉरेन बेटी केटी, भाई डेविड और बहन ऐन के साथ रहते थे. उनके परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि हम सबके प्रिय बॉब नहीं रहे. उनके परिवार की तरफ से जारी शोक संदेश में कहा गया कि हमने बॉब को खो दिया है और हम सब उन्हें हमेश मिस करेेंगे.
जहां तक बॉब विलिस की बात है तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 90 टेस्ट मैच खेले जिनमें 165 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होने 325 विकेट झटके. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 43 रन देकर 8 विकेट रहा. उन्होंने टेस्ट मैचों में 16 बार पांच विकेट हासिल किए. इसके अलावा 12 बार चार विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा बॉब विलिस ने 64 वनडे मैच में भी इंग्लैंड कि प्रतिनिधित्व किया जिनमें उन्होंने 80 विकेट हासिल किए. एकदिवसीय क्रिकेट में बॉब विलिस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर चार विकेट रहा. इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और इयान बाथम के बाद सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले बॉब इंग्लैंड के चौथे बॉलर हैं.
क्रिकेट करियर के दौरान बॉब विलिस का नाम बॉल टेम्परिंग में भी आ चुका है. साल 1977 में जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तो चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान बॉब विलिस ने बॉल टेम्पिरिंग की घटना को अंजाम दिया था. उस मैच में बॉब विलिस ने गेंद पर वैस्लीन लगाई थी. उन्होंने इस घटना का अंजाम अपनी साथी गेंदबाज जॉन लीवर के साथ किया था.
Also Read:
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…