संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत बीजेपी नेता देश की कई मशहूर हस्तियों से पहले भी मुलाकात कर चुके हैं. इसी फेरिहस्त में रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसी अभियान के तहत मशहूर गायिका लता मंगेशकर और हैदराबाद में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से मुलाकात की थी.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को नई दिल्ली में भारतीय क्रिकेटर टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की. बता दें कि संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत बीजेपी नेता देश की कई मशहूर हस्तियों से पहले भी मुलाकात कर चुके हैं. इसी फेरिहस्त में रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की. दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. ये मुलाकात शाम 7:00 बजे दिल्ली के वसंत विहार में हुई.
बता दें कि बीजेपी सरकार ने अपने 4 साल पूरे होने पर सम्पर्क फॉर समर्थन अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के नेता मशहूर हस्तियों से मिलकर सरकार की तरफ से किए गए कार्यों का ब्यौरा देकर समर्थन मांगते हैं. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसी अभियान के तहत मशहूर गायिका लता मंगेशकर और हैदराबाद में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से मुलाकात की थी.
अमित शाह सम्पर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत पूर्व थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, योगगुरू बाबा रामदेव, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, पूर्व प्रधान न्यायाधीश आरसी लाहोटी और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव से भी मुलाकात कर चुके हैं.
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां वो फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. धोनी टेस्ट क्रिकेटर से पहले ही संन्यास ले चुके हैं इस कारण वो टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के बाद भारत लौटे आए हैं. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 से 13 अगस्त के बीच लंदन में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.
As part of "Sampark for Samarthan" initiative, met @msdhoni, one of the greatest finishers in world cricket. Shared with him several transformative initiatives and unprecedented work done by PM @narendramodi's govt in the last 4 years. pic.twitter.com/dpFnPWTwWn
— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2018
BJP President Amit Shah meets Indian cricketer Mahendra Singh Dhoni in Delhi, as part of party's 'Sampark se Samarthan' campaign. Union Minister Piyush Goyal also present. pic.twitter.com/036jVptCnL
— ANI (@ANI) August 5, 2018
VIDEO: जब महेंद्र सिंह धोनी ने बोला वणक्कम, कहा- इस आईपीएल में पूरी तमिल सीख लूंगा
4 साल पहले इशांत शर्मा ने MS धोनी को दिलाई थी जीत, वही अब बने विराट कोहली के संकटमोचक
https://youtu.be/aU_BzizE42c
https://youtu.be/JIxJJ_n-ksA