Inkhabar logo
Google News
पेरिस ओलंपिक में भाग लेने गईं BJP विधायक, लगाएंगी सोने पर निशाना

पेरिस ओलंपिक में भाग लेने गईं BJP विधायक, लगाएंगी सोने पर निशाना

Paris Olympics: फ़्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज 26 जुलाई की रात में हुआ। सीन नदी के किनारे ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें भारतीय दल का नेतृत्व टेबल टेनिस के दिग्गज अचंत शरत कमल और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने किया। इस बार के ओलंपिक गेम में जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह भी भाग लेने गईं हैं।

श्रेयसी ने रचा इतिहास

कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतने वाली श्रेयसी सिंह का चयन शूटिंग के शॉटगन ट्रैप इवेंट के लिए हुआ है।बीजेपी विधायक 30 और 31 जुलाई को इस इवेंट में उतरेंगी। उनकी नजर गोल्ड पर हैं। श्रेयसी बिहार की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक गेम में जगह बनाई हैं। बताया जा रहा है कि श्रेयसी सिंह पहली ऐसी जन प्रतिनिधि भी हैं जो ओलंपिक में भारत की तरफ से खेलती हुए दिखेंगी।

गोल्डकोस्ट में जीता गोल्ड

2020 विधानसभा चुनाव में श्रेयसी सिंह जमुई से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ी और विधायक बनीं। जमुई के गिद्धौर की रहने वाली श्रेयसी के पिता दिग्विजय सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। उनकी मां पुतुल कुमारी बांका की सांसद रह चुकी हैं। 2018 में गोल्डकोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम में श्रेयसी सिंह ने गोल्ड पर निशाना लगाया था। इससे पहले 2014 में ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। राजनीति में आने के बाद भी उन्होंने खेलना नहीं छोड़ा।

 

बेटे को जदयू सौंपेंगे नीतीश? निशांत कुमार ने राजनीति में आने पर किया बड़ा खुलासा

Tags

BiharParis OlympicsParis Olympics 2024पेरिसफ्रांसश्रेयसी सिंहसीन नदी
विज्ञापन