सिडनी. ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी खेली जा रही है. बीते मंलवार को विक्टोरिया और न्यूसाउथ वेल्स के बीच ड्रामोयने ओवल में मैच खेला गया. इस मैच में न्यूसाउथ वेल्स के बल्लेबाज बहुत ही शर्मनाक तरीके से रन आउट हुए. दरअसल मैच के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. इसके बाद जब वह बैटिंग करने आए तो उनके लिए निक लार्किन रनर के तौर पर आए.
मैच के दौरान के स्टीव ओ कीफे ने बॉलर स्कॉट बोलैंड की पहली गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला. नॉन स्ट्राइक पर खड़े पीटर नेविल को उन्होंने रन लेने के लिए कहा. इस दौरान स्टीव ओ कीफे और उनके लिए रनिंग करने आए निक लार्किन भी रन लेने दौड़ पड़े.
वहीं मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे जॉन हॉलैंड ने डाइव मारकर गेंद को रोका. फील्डिंग करता देख नेविल अपनी जगह पर खड़े रहे स्टीव ओ कीफ और निक लार्किन रन लेने दौड़ पड़े. स्टीव ओ कीफे बाद में क्रीज में लौटना चाहा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. जॉन हॉलैंड ने विकेटकीपर सेब गॉच की तरफ गेंद फेंकी और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं.
बाद में पीटर नेविल 33 रन बनाकर आउट हुए. विक्टोरिया की पहली पारी 106 रनों पर ढेर हो गई थी. जिसके जवाब में न्यूसाउथ वेल्स ने 135 रन बनाए. इस आधार पर न्यूसाउथ वेल्स को 29 रनों की बढ़त मिली.
आपको बतां कि साल 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने नियमों में संसोधन करके रनर ले जाने के नियम को हटा दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये नियम है कि बैटिंग के दौरान घायल हुए बल्लेबाज को रनर नहीं दिया जाएगा.
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…