Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Birthday Special: मैच फिक्सिंग से लेकर बॉलीवुड बायोपिक तक कुछ ऐसा रहा पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का सफर

Birthday Special: मैच फिक्सिंग से लेकर बॉलीवुड बायोपिक तक कुछ ऐसा रहा पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का सफर

Birthday Special: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्‍तान और दुनिया के सबसे कलात्‍मक बल्‍लेबाज मोहम्‍मद अजहरुद्दीन आज 54वां जन्मदिन मनाएंगे. 8 फरवरी, 1963 को हैदराबाद में जन्में अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम के लिए 99 टेस्ट मैच और 334 वनडे मैच खेलें हैं. अजहरुद्दीन ने दो शादियां की हैं. मैच फिक्सिंग के आरोपों में रह चुके अजहरुद्दीन के जीवन बॉलीवुड बायोपिक भी बन चुकी है.

Advertisement
Mohammad Azharuddin
  • February 8, 2018 5:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्‍ली : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्‍तान और दुनिया के सबसे कलात्‍मक बल्‍लेबाज मोहम्‍मद अजहरुद्दीन आज 54वां जन्मदिन मनाएंगे. मोहम्मद अजहरुद्दीन दुनिया के एकमात्र ऐसा बल्लेबाज़, जिन्होंने अपने टेस्ट करीयर के शुरूआती तीन टेस्ट मैचों में शतकीय पारियां खेली थी. 8 फरवरी, 1963 को हैदराबाद में जन्में अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम के लिए 99 टेस्ट मैच और 334 वनडे मैच खेलें हैं. बेहतरीन फिल्डर माने जाने वाले अजहरुद्दीन ने दो शादियां की हैं. मैच फिक्सिंग के आरोपों में रह चुके अजहरुद्दीन ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं.

क्रिकेट मैच में अपने जलवे दिखाने वाले अजहरुद्दीन की पहली शादी नौरीन से हुई थी. लेकिन करियर के ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के बाद उनका नाम उस दौर की फेमस मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी से अफेयर के चर्चे खूब जोरों पर रहे. जिसके बाद पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद अजहर ने साल 1996 में संगीता बिजलानी से शादी की. पहली पत्नी नौरीन से अजहर के दो बेटे हुए जिनका असद और अयाज था. बता दें कि साल 2011 में सड़क दुर्घटना में अजहर के बेटे अयाज की जान चली गई.

मैदान पर खेलते हुए  मोहम्‍मद अजहरुद्दीन 

 

कपिल देव और सचिन के साथ  मोहम्‍मद अजहरुद्दीन 

पूर्व पत्नि संगीता बिजलानी के साथ  मोहम्‍मद अजहरुद्दीन 

अपनी बायोपिक अजहर के प्रमोशन के दौरान अभिनेता इमरान हाशमी के साथ  मोहम्‍मद अजहरुद्दीन 

 

कांग्रेस पार्टी की किसी सभा में बैठे  मोहम्‍मद अजहरुद्दीन 

साल 2000 अजहर के लिए सबसे बेकार समय रहा जब उनपर मैज फिक्सिंग का आरोप लगा और बीसीसीआई उनके क्रिकेटर खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. हालांकि, साल 2012 में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने अजहर पर लगे आजीवन बैन को खारिज कर दिया लेकिन उस समय अजहर का क्रिकेट जीवन खत्म हो चुका था. साल 2009 में अजहर ने कांग्रेस पार्टी ज्‍वाइन की और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा से जीत हासिल कर संसद तक पहुंचे. साल 2016 में अजहरुद्दीन के जीवन पर अजहर नामक बायोपिक फिल्म बनी जिसमें बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने उनका किरदार निभाया.

भारत साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे: मेजबान अफ्रीका को 124 रन से हरा भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

विकेटकीपिंग में 400 शिकार करने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे विकेटकीपर बने महेंद्र सिंह धोनी

Tags

Advertisement