नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत आज 35वां जन्मदिन मनाएंगे. श्रीसंत का जन्म 6 फरवरी साल 1983 में केरला में हुआ था. इन्होंने 25 अक्टूबर साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू वनडे खेला. एस. श्रीसंत का जीवन काफी विवादों से भरपूर रहा है. उनपर फिक्सिंग, गैर जिम्मेदाराना व्यवहार और अन्य कई विवादों के आरोप लगे हैं. इन्होंने करियर में कुल 27 टेस्ट और 53 वनडे मैच खेले हैं. 12 दिसंबर साल 2013 में श्रीसंत ने भुवनेश्वरी कुमारी के साथ फेरे लिए थे.
कभी अपनी गेंदबाजी से मन को मोह लेने वाले श्रीसंत का करियर चाहे विवादों से भरा रहा हो लेकिन साल 2007 में खेले गए टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप में वह टीम में शामिल रहे और टीम में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. बता दें कि 2011 के विश्व कप के फाइनल में भारतीय गेंदबाज आशिष नेहरा के चोटिल होने की वजह से श्रीसंत को फाइनल मैच में शामिल किया गया. साल 2008 में आईपीएल मैच के दौरान पूर्व भारतीय गेंदबाज और उस समय मुंबई इंडियन के कप्तान हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा. उस समय हुई इस घटना के बाद काफी विवाद भी देखने को मिलें.
एस. श्रीसंत को कई बार क्रिकेट के मैदान में बुरा व्यवहार करने के लिए कई बार चेतावनी दी जा चुकी है. साल 2009 में बीसीसीआई की व्यावहार में सुधार लाने की चेतावनी के बाद भी सुधार न होने पर उनपर रेलू क्रिकेट पर बैन लगा दिया गया था. इसके बाद साल 2013 श्रीसंत के करियर में सबसे बड़ी परेशानी सामने आई जब आईपीएल 6 के दौरान श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स टीम के दो अन्य खिलाडी अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण पर दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगाते हुए मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद 17 मई साल 2017 में श्रीसंत ने स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने का कबूल कर लिया.
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जश्न मनाते हुए श्रीसंत
क्रिकेट मैदान में श्रीसंत
भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत
पत्नी के साथ श्रीसंत
बेटी और पत्नी के साथ श्रीसंत
क्रिकेट के सबसे अमीर बोर्ड बीसीसीआई की वेबसाइट हुई ऑफलाइन, ललित मोदी की वजह से नहीं करा पाए रिन्यू
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि वे…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने…
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी…