पटना: चीन के ताइपे में आयोजित एशियाई अंडर-18 रग्बी 7 चैंपियनशिप में एक अक्टूबर को भारतीय गर्ल्स टीम को सिल्वर मेडल मिला है. सुपौल जिला के रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शारदानंद झा ने बताया कि चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भारतीय गर्ल्स टीम का हिस्सा सुपौल की अंशु कुमारी रही. भारतीय टीम का […]
पटना: चीन के ताइपे में आयोजित एशियाई अंडर-18 रग्बी 7 चैंपियनशिप में एक अक्टूबर को भारतीय गर्ल्स टीम को सिल्वर मेडल मिला है. सुपौल जिला के रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शारदानंद झा ने बताया कि चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भारतीय गर्ल्स टीम का हिस्सा सुपौल की अंशु कुमारी रही.
भारतीय टीम का मुकाबला फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात की टीम के साथ था. फाइनल में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही. 10-7 के मुकाबले भारतीय टीम को सिल्वर मेडल मिला है. रग्बी खिलाड़ी अंशु कुमारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर सुपौल का नाम रोशन किया है।
जिला रग्बी फुटबॉल संघ सुपौल के सचिव तरुण कुमार झा ने बताया कि हमारे लिए सिर्फ गर्व का ही नहीं बल्कि महिलाओं के प्रति आत्मसम्मान का दिन है. जब हम छोटे से जिले से एक खिलाड़ी को तैयार करते हैं और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर आते है तो हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि सुपौल के निर्मली बाजार की रहने वाली अंशु कुमारी के पिता पवन कुमार एक छोटी सी मिठाई की दुकान चलाते है और उसी अपने परिवार का गुजारा करते हैं. हम सभी के लिए आज गर्व का क्षण है जब बिटिया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल लेकर वापस सुपौल आ रही है।
अंशु को बधाई देते हुए जिला एथलेटिक संघ के सचिव सर्वेश कुमार झा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है, एक छोटे से इलाके से निकलने वाली अंशु ने आज वह करके दिखा है जो कि सुपौल में आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल कायम होगा।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन