KKR vs RCB: केकेआर की आरसीबी पर बड़ी जीत, 81 रनों से दी मात

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल का 9वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कोलकाता को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 204 रन बनाए, जवाब में रॉयल […]

Advertisement
KKR vs RCB: केकेआर की आरसीबी पर बड़ी जीत, 81 रनों से दी मात

SAURABH CHATURVEDI

  • April 7, 2023 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल का 9वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कोलकाता को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 204 रन बनाए, जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 17.4 ओवर में ही मात्र 123 रन बना कर ऑलआउट हो गई और इस मुकाबले को 81 रनों से गंवा दिया।

केकेआर के लिए शार्दुल का आया तूफान

बता दें कि टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने 26 रन के स्कोर पर अपने शुरुआत 2 विकेट गंवा दिया था। टीम को तीसरा झटका 47 रन पर लगा जबकि चौथा और पांचवा विकेट 89 रन पर गिरा। फिर टीम ने 192 रनों तक अपना एक भी विकेट नहीं खोया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शार्दुल ठाकुर के बल्ले से निकला इन्होंने अंत में उतर कर 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 68 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ रिंकू सिंह 33 गेंदों पर 46 रन और गुरबाज 44 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इस तरह टीम ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 204 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया।

अच्छी शुरुआत के बावजूद हारी आरसीबी

गौरतलब है कि 205 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरूआत अच्छी रही और टीम ने अपना पहला विकेट 44 रन के स्कोर पर खोया। लेकिन इसके बाद टीम संभल नहीं सकी और अपना निरंतर विकेट खोती रही। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान फाफ ने 23 और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 21 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 17.4 ओवर में मात्र 123 रन बना कर ऑलआउट हो गई और इस मुकाबले को 81 रनों से गंवा दिया।

Advertisement