नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का खुमार फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात ये है कि बड़ी टीमें लगातार बड़े उलटफेर का शिकार हो रही हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के टूर्नामेंट का आगाज बेहद ही शानदार रहा। अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4 विकेट से मात देकर टी-20 वर्ल्ड कप की बहुत ही बेहतरीन शुरूआत की। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अब तक कुल 24 मुकाबले ही खेले गए हैं, जिसमें क्रिकेट प्रेमियों को 5 बड़े उलटफेर देखने को मिले। जिसके बाद टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में बड़ी टीमों के बीच खलबली मच गई है, क्योंकि इन टीमों के ऊपर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, वहीं एक टीम सुपर 12 मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुकी है।
अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ताजा और बड़े उलटफेर की बात करें तो इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण 27 अक्टूबर को खेले गए पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच होगा। एकतरफा माने जा रहे पर्थ के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बॉब्वे ने 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की। वहीं पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया था। जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मैच को नामीबिया एकतरफा बनाते हुए 55 रनों से बड़ी जीत अर्जित की थी। ये मुकाबला क्वालीफाइंग राउंड में खेला गया था। इसके अलावा दो बार की टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम वेस्टइंडीज के लिए भी यह टूर्नामेंट बेहद खराब रहा कैरेबियाई टीम को स्कॉटलैंड जैसी छोटी टीम से बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा। वेस्टइंडीज को इसके बाद आयरलैंड के हाथों भी 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद ये टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
गौरतलब है कि आयरलैंड बड़ी टीमों को उलटफेर का शिकार बनाने में सबसे आगे है। आयरलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैड जैसे मजबूत टीम को भी सुपर 12 मुकाबले में मात दे चुकी है। बारिश से बाधित हुए इस मुकाबले में आयरलैंड को 5 विकेट से जीत मिला था।
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…