नई दिल्ली: आईसीसी (ICC) ने हाल ही में टी-20 रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नुकसान भुगतना पड़ा है. हालांकि सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जयसवाल का जलवा अभी भी बरकरार है. टी-20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है.इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन टॉप पर आ […]
नई दिल्ली: आईसीसी (ICC) ने हाल ही में टी-20 रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नुकसान भुगतना पड़ा है. हालांकि सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जयसवाल का जलवा अभी भी बरकरार है. टी-20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है.इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन टॉप पर आ चुके हैं जबकि हार्दिक पांड्या एक पायदान नीचे खिसक गए हैं.ऋतुराज गायकवाड़ नौवें स्थान पर बने हुए हैं. वहीं अगर बात करें बॉलर्स की टी-20 रैंकिंग की तो टाॅप 10 में कोई भी बॉलर नहीं शामिल है.
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया ही नहीं बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट में एक शानदार ऑलराउंडर हैं. हालांकि वे आईसीसी से आई टी-20 रैंकिंग में एक स्थान नीचे चले गए हैं.पहले वे छठे स्थान पर थे वहीं अब वे सातवें पायदान पर खिसक गए हैं.बता दें कि ऑलराउंडर की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं जो टॉप 10 में बने हुए हैं.इंग्लैंड के लिविंगस्टोन टॉप पर मौजूद हैं. लिविंगस्टोन सात स्थान की छलांग लगा टाप पर जा पहुंचे है वहीं ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस दूसरे स्थान पर हैं. लिस्ट में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा तीसरे पायदान पर हैं.
टी-20 बैटिंग रैंकिंग की बात करें तो सूर्यकुमार यादव नंबर दो पर काबिज हैं वहीं आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड टॉप पर मौजूद हैं जबकि भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल नंबर चार पर बने हुए हैं.उनके स्थान में किसी तरह का बदलाव नहीं है. वहीं इग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज फिलिप साल्ट नंबर तीन पर हैं जबकि ऋतुराज गायकवाड़ नंबर तीन पर हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम पांचवें और मोहम्मद रिजवान छठे स्थान पर मौजूद हैं.
वहीं अगर टी-20 बॉलिंग रैंकिंग पर नजर डाले तो इस लिस्ट में एक भी भारतीय मौजूद नही है. इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड के आदिल रशीद हैं .दूसरे स्थान पर करेबियन खिलाड़ी अकिल हुसैन तो वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ेः-Ind vs Ban Test Series: यशस्वी जायसवाल की लहर, मैक्कलम के रिकॉर्ड पर खतरा
अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत, वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका को दी मात