नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने हाल ही में ताजा टेस्ट गेंदबाजी की रैंकिंग जारी की है। इस टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर करते हुए आईसीसी ने एक साथ दो गेंदबाजों को नंबर-1 की पोजिशन पर दिखा दिया है।
बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी पिछली टेस्ट रैंकिंग में 36 वर्षीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़ा था। अश्विन ने एंडरसन को पछाड़ते हुए नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज की पोजिशन अपने नाम की थी। लेकिन आईसीसी द्वारा ताजा टेस्ट रैंकिंग में अश्विन और एंडरसन एक साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 की पोजिशन पर काबिज हैं।
गौरतलब है कि आर अश्विन ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 91 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इनके हाथ कुल 467 सफलता लगी है। ये भारत के तरफ से सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं। टेस्ट के साथ-साथ इन्होंने 113 वनडे और 65 टी-20 मुकाबले भी खेले हैं। अश्विन के नाम वनडे में 151 विकेट और टी-20 में 72 विकेट दर्ज है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम भी अभी तक ये रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सकी हैं। दरअसल अगर टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट को अपने नाम कर लेती है, तो टीम टेस्ट सीरीज जीतने के साथ-साथ लगातार 16वीं टेस्ट श्रृखंला जीतने का महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी। हालांकि भारतीय टेस्ट टीम के पास अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने अब तक लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती है। ऐसे में अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी अपने नाम कर लेता है, तो टीम इस रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर लेगी।
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…