नई दिल्ली। इस बार फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन एशियाई देश कतर में हो रहा है। कतर पहली बार फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इस टूर्नामेंट में कल बहुत ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में कल के मुकाबले में जापान ने चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 2-1 से मात दी है। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का ये दूसरा बड़ा उलटफेर है, इससे पहले सऊदी अरब ने अर्जेटीना को 2-1 से मात दी थी। उलटफेर करने वाली दोनों ही टीमें एशियाई हैं ऐसे में कहा जा सकता है फुटबॉल के मैदान पर एशियाई देशों का दबदबा बढ़ रहा है।
बता दें कि जर्मनी बनाम जापान मुकाबले में पहला गोल जर्मनी की तरफ से लगाया गया था। ये गोल गुंडोगन ने पहले हाफ में पेनाल्टी से 33वें मिनट पर दागा। गुंडोगन के इस गोल की बदौलत जर्मनी पहले हॉफ में 1-0 से आगे था।
मुकाबले के दूसरे हाफ में जापान ने जबरदस्त वापसी की और गेम को पूरी तरह से अपने पक्ष में कर लिया। रित्सु दोआन ने जापान की तरफ से मैच के 75वें मिनट पर फिर तकुमा असानो ने 83वें मिनट पर गोल दाग कर मैच में 2-1 की बढ़त बना दी। जापान के तरफ से दागे गए इन दो गोलो ने सभी को हैरान कर दिया।
अगर जर्मनी बनाम जापान मुकाबले में बॉल पोजिशन की बात करें तो ये जर्मनी के पक्ष में ही रहा। जर्मनी ने 75 फीसदी तक बॉल को अपने पास रखा वहीं शॉट्स के मामले में भी जर्मनी ही हावी नजर आया और इनके खिलाड़ियों ने जापान के खिलाफ 26 शॉट्स मारे, जबकि जापान ने 12 शॉट्स मारे जिसमें से दो सफल गोल में तब्दील हुए।
Suryakumar Yadav: आईसीसी ने जारी की ताजा टी-20, सूर्यकुमार नंबर 1 पर काबिज
Ravindra Jadeja: भारत को बड़ा झटका, बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए रवींद्र जडेजा
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…