नई दिल्ली : ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन पंत चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए। ऋषभ पंत के घुटने में चोट थी। यह चोट उसी घुटने में थी जिसकी सर्जरी हुई थी। हालांकि अब वह मैच के चौथे दिन यानी शनिवार को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ सकते हैं। पंत टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पैड पहने बैठे नजर आए।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 231 रन बना लिए हैं। इस दौरान विराट कोहली तीसरे और सरफराज खान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आने वाले थे। कोहली के आउट होने के बाद स्टंप्स घोषित कर दिए गए। इसलिए पंत तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आ सके। लेकिन वह चौथे दिन बल्लेबाजी करने आएंगे। उन्होंने ब्रेक के दौरान अभ्यास भी किया। पंत को बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है।
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी में हो रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत चोटिल हो गए। इसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग के लिए आए। आपको बता दें कि जडेजा के ओवर में डेवॉन कॉनवे गेंद को जज नहीं कर पाए और गेंद उनके उस पैर पर लगी जिस पर उनकी बड़ी सर्जरी हुई थी। जिसकी वजह से उन्हें काफी दर्द हुआ और इस वजह से उन्हें मैच के बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा।
यह भी पढ़ें :
दूसरे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड टीम की 134 रन की बढ़त, भारत कमजोर स्थिति में
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…