• होम
  • खेल
  • आईपीएल 2025 से पहले संजू सैमसन की चोट पर बड़ा अपडेट, जानिए कब तक जुड़ेंगे टीम से

आईपीएल 2025 से पहले संजू सैमसन की चोट पर बड़ा अपडेट, जानिए कब तक जुड़ेंगे टीम से

Sanju Samson: इस समय संजू सैमसन बैंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार या फिर रविवार को संजू सैमसन कैंप ज्वॉइन कर लेंगे.

Sanju Samson
  • March 14, 2025 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 20 hours ago

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, और सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जयपुर में अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन टीम के कप्तान संजू सैमसन अब तक कैंप का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। ऐसे में फैंस और टीम मैनेजमेंट उनकी वापसी को लेकर काफी उत्सुक हैं। सवाल यह है कि संजू सैमसन कब तक टीम के साथ जुड़ेंगे?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार

संजू सैमसन इस समय बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब से गुजर रहे हैं। हालांकि, राहत की खबर यह है कि वह जल्द ही राजस्थान रॉयल्स के कैंप से जुड़ सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि संजू सैमसन शनिवार या रविवार तक टीम के साथ लौट सकते हैं। इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि वह आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं, लेकिन अब फैंस के लिए यह राहतभरी खबर है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।

जोफ्रा आर्चर की गेंद से चोटिल हुए थे संजू

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान संजू सैमसन चोटिल हो गए थे। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक शॉर्ट बॉल उनकी कलाई पर जा लगी थी, जिसके बाद उन्हें रिहैब के लिए NCA भेजा गया। चोट की गंभीरता को देखते हुए यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि वह आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अब वह तेजी से फिट हो रहे हैं और जल्द ही टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है।

संजू सैमसन का आईपीएल करियर

संजू सैमसन का आईपीएल करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 167 मैच खेले हैं, जिसमें 4419 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.97 और औसत 30.69 का रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 25 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन का है।संजू सैमसन ने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स से की थी, लेकिन बाद में वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भी खेले। हालांकि, 2018 में राजस्थान रॉयल्स की वापसी के बाद वह दोबारा अपनी पुरानी टीम से जुड़ गए और तब से टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं।आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपनी चोट से पूरी तरह उबरकर जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।

Read Also: IPL 2025: नए कप्तानों के साथ उतरेंगी 5 टीमें, जानें सभी 10 टीमों के फाइनल कप्तान!

Tags

IPL 2025