नई दिल्ली: IPL 2025 का क्रिकेट के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं जब आईपीएल का सीजन शुरू होता है, तो मानो भारत में एक त्योहार का मौहोल भी शुरू हो जाता है. बता दें कि आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है और फैस को इंतजार है कि उनके फेवरेट प्लेयर किस […]
नई दिल्ली: IPL 2025 का क्रिकेट के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं जब आईपीएल का सीजन शुरू होता है, तो मानो भारत में एक त्योहार का मौहोल भी शुरू हो जाता है. बता दें कि आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है और फैस को इंतजार है कि उनके फेवरेट प्लेयर किस टीम से खेलेंगे। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को भी इतंजार है कि मैदान पर खेलते हुए दिखेंगे धोनी।
आईपीएल 2025 के ऑक्शन होने में अभी बस कुछ ही महीने बाकी है. फिलहाल अभी तक किसी भी टीम ने अपने प्लेयर के बारे में जानकारी नहीं दी है। आईपीएल 2025 में CSK टीम की अपडेट को लेकर सभी क्रिकेट फैंस को इंतजार है, इसकी सबसे बड़ी वजह है. क्या धोनी 2025 का आईपीएल खेलेंगे या नहीं ? अगर वह खेलेंगे तो क्या CSK उन्हें रिटेन करेगी. हालांकि सवाल तो कई सारे है, लेकिन अभी तक ना तो कोई जानकारी धोनी की तरफ से सामने आई है और ना ही CSK के मैनेजमेंट की तरफ से कुछ कहा गया है।
बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में धोनी ने 14 मैचों में ताबड़तोड़ बैटिंग का नजारा दिखाया, जिसमें उन्होंने 220.54 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे। CSK की टीम धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर चुकी है। कयास यह लगाए जा रहे है कि धोनी अभी एक या दो सीजन और खेल सकते है. BCCI ने अन्कैप्ड प्लेयर को भी हरी झंडी दे दी है। अन्कैप्ड प्लेयर नियम लागू होने के बाद से ही धोनी आगामी सीजन में खेल सकते है,यह चर्चा जोरों पर है।
BCCI के रिटेंशन नियम की बात करें तो एक टीम मेगा ऑक्शन से पहले अधिकतम पांच खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है। अगर कोई भी फ्रेंचाइज टीम किसी भी अन्कैप्ड प्लेयर को रिटेन करती है तो उस खिलाड़ी को चार करोड़ देने होंगे। जबकि कैप्ड खिलाड़ी को 18, 14 , और 11 करोड़ के लिस्ट में रखा गया है । इसके अलावा एक टीम के पर्स की कुल कीमत 120 करोड़ रखी गई है। सभी टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान 31 अक्टूबर तक करना होगा, क्योंकि BCCI ने इसी दिन तक ही आखिरी समय निर्धारित किया है।