IPL 2023: सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी की धोनी से तुलना

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेला। इस मैच में चेन्नई ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अब पूर्व भारतीय दिग्ग्ज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने एक स्टार खिलाड़ी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर दी […]

Advertisement
IPL 2023: सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी की धोनी से तुलना

SAURABH CHATURVEDI

  • April 9, 2023 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेला। इस मैच में चेन्नई ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अब पूर्व भारतीय दिग्ग्ज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने एक स्टार खिलाड़ी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर दी है।

जडेजा की जितनी तारीफ करें उतनी कम

आईपीएल 2023 के मुंबई इंडियन्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स मुकाबले स्टार ऑलराउडंर रविंद्र जडेजा ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जडेजा के बारे में सुनील गावस्कर ने कहा कि वो महेंद्र सिंह धोनी की तरह निडर हैं। गावस्कर का कहना है कि जडेजा की जितनी भी तारीफ करें कम है। बता दें कि मुंबई के खिलाफ जडेजा ने तीन विकेट चटकाए थे।

जडेजा कप्तान की तरह बिल्कुल निडर

गावस्कर ने जडेजा के बारे में कहा कि, रवींद्र अपने कप्तान की तरह बिल्कुल निडर हैं, ग्रीन के कैच लेना बहुत ही असंभव था। वहीं हरभजन सिंह ने भी रवींद्र जडेजा को सुपरहीरो कहा। वो कभी भी बल्ले और गेंद से अपनी टीम का पक्ष रख सकते हैं। हर कोई कैमरून ग्रीन का कैच नहीं ले सकता।

7 विकेट से जीत चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 की दो सबसे सफल टीमों के बीच कल भिड़ंत देखने को मिली। दरअसल पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन्स और चार बार विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कल मुकाबला देखने को मिला। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीत लिया है।

पाइंट टेबल में नंबर 4 पर सीएसके

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने स्कोर बोर्ड पर मात्र 157 रन ही बना सकी और चेन्नई को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 18.1 ओवर में ही जीत लिया। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में इस समय नंबर 4 की पोजिशन पर जबकि मुंबई इंडियन्स नंबर 8 की पोजिशन पर स्थित है।

Advertisement