IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले श्रीलंकाई दिग्गज का बड़ा बयान, सभी हैरान

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज को जीत सकती है।

पूर्व कप्तान महेला जयवर्धन ने दिया ये बयान

कंगारू टीम को पिछली बार साल 2004 में भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल हुई थी। लेकिन इसके बावजूद श्रीलंकाई दिग्गज का कहना है कि इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत फाइट देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि, ‘ मुझे लगता है कि इस बार ये एक शानदार सीरीज होगी। एशियाई परिस्थितियों से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैसे निपटते हैं ये देखने वाली बात होगी।, मेरे लिए भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन एशियाई देश के होने के नाते हमें उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये जात आसान नहीं होगा। ‘

माइकल वॉन ने भारत के पक्ष में की भविष्यवाणी

इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी भविष्यवाणी से सभी को चौंका दिया है। उन्होंने 9 फरवरी से शुरु होने वाले पांच दिवसीय चार मैचों की टेस्ट सीरीज का विनर पहले ही बता दिया है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में विजय हासिल करेगी। बता दें कि अक्सर माइकल वॉन खुलकर अपनी बात रखने के लिए पहचाने जाते हैं और वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत एक्टिव रहते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर कंगारू टीम के खिलाफ घर पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो, इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दरअसल दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर कुल 50 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में 21 बार भारत को तो वहीं 13 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई है। जबकि 15 टेस्ट मुकाबलों का नतीजा ड्रॉ के रूप में निकला है, वहीं एक मैच टाई रहा है।

IND vs AUS: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज

IND vs AUS: बीसीसीआई का केएल राहुल को लेकर पुराना ट्वीट वायरल, क्रिकेट फैंस हुए परेशान

Tags

ind vs ausind vs aus 1st t20ind vs aus 2011ind vs aus 2012 2nd t20ind vs aus 2022IND vs AUS 2nd T20ind vs aus 2nd t20 2022 highlightsind vs aus 3rd t20 highlightsind vs aus 3rd t20i 2016ind vs aus highlights
विज्ञापन