September 20, 2024
  • होम
  • बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, एशेज के बाद क्रिकेट से लेंगे ब्रेक

बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, एशेज के बाद क्रिकेट से लेंगे ब्रेक

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : July 27, 2023, 10:39 pm IST

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया – इंगलैंड के बीच चल रही एशेज टेस्ट सीरीज के बीच कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा ऐलान कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि वह टेस्ट सीरीज के बाद आराम करेंगे. वहीं, वनडे में खेलने के सवाल पर कहा कि वह वनडे से अपने रिटायरमेंट को वापस नहीं लेंगे। वे टेस्ट और टी20 टीम में खेलते रहेंगे। स्टोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं। इंगलैंड के वनडे और टी20 के कोच मैथ्यू मॉट और कप्तान जोस बटलर ने संकेत दिया था कि वनडे से रिटायरमेंट वापस लेने का फैसला स्टोक्स पर निर्भर है।

जुलाई 2022 में लिया था संन्यास

बेन स्टोक्स ने पिछले साल 18 जुलाई को वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी थी। स्टोक्स ने अपना आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जुलाई को खेला था। स्टोक्स अभी टेस्ट टीम के कप्तान हैं और टी20 भी खेलते हैं। वहीं आखिरी टी-20 मैच 19 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। पिछले कुछ महीनों से ये खबरें थी कि बेन स्टोक्स वनडे में वापसी कर सकते हैं। खुद इंगलैंड के वनडे और टी20 के कोच मैथ्यू मॉट और कप्तान जोस बटलर ने संकेत दिया था।

फिलहाल एशेज टेस्ट खेली जा रही है

अभी ऑस्ट्रेलिया – इंगलैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा रहा हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। पहला और दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता वहीं तीसरा टेस्ट इंगलैंड ने जीता। चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा। आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार यानी आज से खेला जा रहा है, जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।वहीं एक सवाल के जवाब में बेन स्टोक्स ने कहा कि वह अब सिर्फ टेस्ट और टी20 खेलना चाहते हैं और वनडे में वापसी का कोई प्लान नहीं है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन