नई दिल्ली: क्रिकेट प्रशंसकों में विराट कोहली की बात करें तो उनकी लोकप्रियता प्रमाणित है. विराट कोहली का क्रेज सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि विदेशों में भी छाए हुए हैं कोहली. देश-विदेश में उनकी लोकप्रियता और प्रसिद्धि ने उनके प्रशंसकों के दिलों को भी छू लिया है. सिर्फ युवा पीढ़ी ही नहीं हर पीढ़ियों के दिलों में राज करते हैं किंग कोहली. वहीं भारतीय और विश्व क्रिकेट के इस लोकप्रिय चेहरे का इंस्टाग्राम पर कुल 250 मिलियन फॉलोअर्स पुरे हो चुके हैं. इस एथलीट प्लेयर ने अब तक कई दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है. बता दें कि किंग कोहली से पहले केवल दो एथलीट हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की थी. इन दो एथलीट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी नाम शामिल है.
किंग कोहली के इंस्टाग्राम हैंडल पर 250 मिलियंस से ज्यादा फॉलोवर्स क्रॉस कर चुके हैं. बता दें कि वो अब एशिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके इंस्टाग्रम अकॉउंट पर फॉलोवर्स का आंकड़ा 250 मिलियन पार करने वाला है. वहीं अगर विराट कोहली के ट्वीटर अकाउंट की बात करें तो उनका ट्वीटर अकाउंट भारत का तीसरा सबसे बड़ा अकाउंट बन गया है. वहीं उनसे अधिक फॉलोवर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर हैं. वहीं खेल जगत की बात करें तो अभी क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे आगे हैं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यादा 585 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
2022 की हूपर की एक लिस्ट के अनुसार, विराट को एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए करीब 8.69 करोड़ रुपये मिलते हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम से कमाई करने वालों की लिस्ट में विराट का नाम 14वें स्थान पर है. वहीं फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बात करें तो, रोनाल्डो एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये लेते हैं.सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं बल्कि विराट कोहली के ट्वीटर अकाउंट पर भी 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स क्रॉस कर चुके हैं. भारत में ट्वीटर पर कोहली से ज्यादा फॉलोवर्स सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट पर हैं.
IPL 2023 में विराट कोहली एक अच्छे फॉर्म में नजर आए हैं. इस IPL सीजन किंग कोहली ने कुल 14 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने कुल 639 रन हासिल किए हैं. वहीं IPL से पहले कोहली ने टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर एक रिकॉर्ड हासिल किया था. बता दें कि होने वाले अगले WTC फाइनल मैच के लिए विराट लंदन पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें :
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…