Virat Kohli: विराट कोहली के लिए बड़ी खुशखबरी, जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। किंग कोहली के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मिलर और सिकंदर को पछाड़ा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एंव पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय शानदार फार्म में चल रहे हैं। वर्ल्ड कप में अपनी […]

Advertisement
Virat Kohli: विराट कोहली के लिए बड़ी खुशखबरी, जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड

SAURABH CHATURVEDI

  • November 7, 2022 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। किंग कोहली के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

मिलर और सिकंदर को पछाड़ा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एंव पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय शानदार फार्म में चल रहे हैं। वर्ल्ड कप में अपनी बेहतरीन पारीयों की बदौलत वो टॉप स्कोरर बने हुए हैं। अब आईसीसी की तरफ से उनको प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को हरा कर ये अवॉर्ड अपने नाम किया।

पहली बार में ही जीता अवॉर्ड

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) को पहली बार आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था और पहली ही बार में वो ये अवॉर्ड जीतने में सफल हुए। गौरतलब है कि किंग कोहली ने अक्टूबर के कैलेंडर महीने में कुल 205 टी20 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप में बनाए सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली का बल्ला हमेशा की तरह बड़े टूर्नामेंट में गरजा। उन्होंने पांच मुकाबलों में 123 की शानदार औसत से कुल 246 रन पीटे हैं।

जीत का प्रबल दावेदार है भारत

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने से मात्र दो कदम दूर है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस बड़े टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड मैदान में खेला जाएगा। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानिए किसको मिलेगी कितनी रकम?

Rohit Sharma: रोहित ने बाबर को पछाड़ा, एक वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 जीतने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement