नई दिल्ली। भारत का बाग्लादेश दौरा पूरा चुका है। इस दौरे पर टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण नहीं खेल रहे थे। ये खिलाड़ी काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सारे सीनियर खिलाड़ी अगले सीरीज में टीम-11 में वापसी करेंगे।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। बुमराह काफी लंबे समय से बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। वहीं, अगर बात रवींद्र जडेजा की करें तो ये भी घुटने की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। अब ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी अगले सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं। जबकि रोहित शर्मा को अभी और आराम का मौका दिया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया था। ये ऐलान बांग्लादेश दौरे के बीच में ही किया गया था। टीम इंडिया अभी बांग्लादेश दौरे पर थी, जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज और इसके बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेली गई। इस दौरे के बीच में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया था।
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टी-20 मुकाबला 3,5 और 7 जनवरी को होगा जो कि क्रमशः मुंबई, पुणे, और राजकोट में होगा। वहीं इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज जो कि 10,12 और 15 जनवरी को खेला जाएगा और ये क्रमशः गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में होगा।
Pakistan Cricket: बाबर आजम के सपोर्ट में अफरीदी नहीं करेंगे ट्वीट! पीसीबी का नया फरमान
IND vs BAN: बांग्लादेशी कप्तान का बड़ा बयान, बताया जीत के करीब पहुंचकर कैसे हार गए?
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…