Team India: वर्ल्ड कप के बीच भारत को बड़ी खुशखबरी, चोट से उबर कर इस प्लेयर ने की वापसी!

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्डकप खेल रही है। इस बीच टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल चोट के कारण बाहर हुआ एक खिलाड़ी एक बार फिर ठीक होकर स्क्वाड में लौट आया है और बहुत ही जल्द नीली जर्सी में खेलता दिखाई देगा। टीम […]

Advertisement
Team India: वर्ल्ड कप के बीच भारत को बड़ी खुशखबरी, चोट से उबर कर इस प्लेयर ने की वापसी!

SAURABH CHATURVEDI

  • November 1, 2022 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्डकप खेल रही है। इस बीच टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल चोट के कारण बाहर हुआ एक खिलाड़ी एक बार फिर ठीक होकर स्क्वाड में लौट आया है और बहुत ही जल्द नीली जर्सी में खेलता दिखाई देगा।

टीम इंडिया को लगा था बड़ा झटका

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलते जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बीच में भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल भारतीय टीम का एक स्टार ऑलराउंडर चोट के चलते पहले एशिया कप फिर टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा। अब ये प्लेयर चोट से पूरी तरह ठीक होकर भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि ये खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय स्क्वॉड से जुड़ेगा और जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ खेलते नजर आएगा।

जडेजा को दाहिने घुटने में लगी थी चोट

दुबई में खेले जा चुके एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दौरान भारत को तगड़ा झटका लगा था। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसी के साथ वो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे। अब वो बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर वापसी करने को तैयार हैं। वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज में जडेजा को शामिल किया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ करेंगे वापसी

बता दें कि 33 वर्षीय जडेजा को दाहिने घुटने में चोट लगी थी। एशिया कप टूर्नामेंट में मात्र 2 मुकाबला खेलने के बाद ही वो बाहर हो गए थे। चोट इतनी गंभीर थी कि उनको सर्जरी करानी पड़ी। उसी समय से वो नेशनल क्रिकेय अकैडमी में थे। गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा जैसे बड़े मैच विनर का टीम इंडिया में वापसी करना क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

Advertisement