नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की पांच दिवसीय टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस बड़ी सीरीज से पहले कंगारू टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल दो बड़े मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दो खतरनाक खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी अपने दम पर टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा। लेकिन इस मैच से पहले घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अपने दम पर किसी भी टीम के बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी भविष्यवाणी से सभी को चौंका दिया है। उन्होंने 9 फरवरी से शुरु होने वाले पांच दिवसीय चार मैचों की टेस्ट सीरीज का विनर पहले ही बता दिया है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में विजय हासिल करेगी। बता दें कि अक्सर माइकल वॉन खुलकर अपनी बात रखने के लिए पहचाने जाते हैं और वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत एक्टिव रहते हैं।
बता दें कि कंगारू टीम के खिलाफ घर पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो, इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दरअसल दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर कुल 50 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में 21 बार भारत को तो वहीं 13 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई है। जबकि 15 टेस्ट मुकाबलों का नतीजा ड्रॉ के रूप में निकला है, वहीं एक मैच टाई रहा है।
IND vs AUS: बीसीसीआई का केएल राहुल को लेकर पुराना ट्वीट वायरल, क्रिकेट फैंस हुए परेशान
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…
बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां…