September 8, 2024
  • होम
  • IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम को बड़ा नुकसान, चोटिल होकर 2 दिग्गज खिलाड़ी बाहर

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम को बड़ा नुकसान, चोटिल होकर 2 दिग्गज खिलाड़ी बाहर

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की पांच दिवसीय टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस बड़ी सीरीज से पहले कंगारू टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल दो बड़े मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

स्टार्क-हेजलवुड चोटिल होकर हुए बाहर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दो खतरनाक खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी अपने दम पर टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा। लेकिन इस मैच से पहले घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अपने दम पर किसी भी टीम के बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

इस दिग्गज खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी

इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी भविष्यवाणी से सभी को चौंका दिया है। उन्होंने 9 फरवरी से शुरु होने वाले पांच दिवसीय चार मैचों की टेस्ट सीरीज का विनर पहले ही बता दिया है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में विजय हासिल करेगी। बता दें कि अक्सर माइकल वॉन खुलकर अपनी बात रखने के लिए पहचाने जाते हैं और वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत एक्टिव रहते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी

बता दें कि कंगारू टीम के खिलाफ घर पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो, इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दरअसल दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर कुल 50 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में 21 बार भारत को तो वहीं 13 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई है। जबकि 15 टेस्ट मुकाबलों का नतीजा ड्रॉ के रूप में निकला है, वहीं एक मैच टाई रहा है।

IND vs AUS: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज

IND vs AUS: बीसीसीआई का केएल राहुल को लेकर पुराना ट्वीट वायरल, क्रिकेट फैंस हुए परेशान

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन