नई दिल्ली। भारतीय चयनकर्ताओं के लिए एक सिरदर्द काफी दिनों से बना हुआ है। दरअसल भारत के दो प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी मैच विनर हैं और इनका टीम स्क्वॉड से लगातार बाहर होना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बहुत काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ये चोट के कारण दुबई में एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेटं यानी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। जडेजा का मैच के दौरान बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग तीनों की डिपार्टमेंट में योगदान रहता है। ऐसे में इनका भारतीय टीम के लिए वापसी करना बहुत जरुरी है।
अगर दूसरे मैच विनर खिलाड़ी की बात करें तो, रवींद्र जडेजा की ही तरह स्टार तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह भी काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। जब बुमराह प्लेइंग-11 में होते हैं तो भारत की गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत नजर आती है। इनकी कमी एशिया कप और वर्ल्ड कप में साफ तौर पर देखी गई थी, ऐसे में इनका चोट से जल्द रिकवर होना बहुत जरूरी है।
हार्दिक पांड्या (कप्तान) , सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और शिवम मावी।
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…