नई दिल्ली. इस साल वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारतीय सजरमीं पर होना है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन साल के अंत में अक्टूबर नवंबर में होगा. टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है. बीसीसीआई ने 500 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने टूर्नामेंट के सभी मैचों का ऐलान कर दिया है. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट कुल 46 दिन चलेगा और इसमें 48 मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारत के 10 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे. इसमें कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, अहमदाबाद और हैदराबाद में खेले जाएंगे.
बता दें कि पहली बार वर्ल्ड कप का पूरा टूर्नामेंट भारत में हो रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को पूरा सफल बनाने में जुटी हुई है. बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाले सभी 10 मैदानों के लिए 500 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी है. इससे प्रत्येक स्टेडियम को सुधारने का काम किया जाएगा.
गौरतलब है कि मुंबई के स्टेडियम में फ्लडलाइट्स का काम करवाना है. यहां पर कॉर्पोट बॉक्स भी लगवाना है. वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टिकट सिस्टम, टॉयलेट की समस्या और फैन्स की सीट को भी अपग्रेड किया जाएगा. कई स्टेडियम में एलईडी लाइट्स भी लगवाई जाएंगी.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…