Advertisement

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई का बड़ा फैसला, इस काम के लिए 500 करोड़ रुपए की मंजूरी

नई दिल्ली. इस साल वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारतीय सजरमीं पर होना है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन साल के अंत में अक्टूबर नवंबर में होगा. टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है. बीसीसीआई ने 500 करोड़ रुपए […]

Advertisement
World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई का बड़ा फैसला, इस काम के लिए 500 करोड़ रुपए की मंजूरी
  • July 1, 2023 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली. इस साल वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारतीय सजरमीं पर होना है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन साल के अंत में अक्टूबर नवंबर में होगा. टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है. बीसीसीआई ने 500 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है.

46 दिन में खेले जाएंगे कुल 48 मैच

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने टूर्नामेंट के सभी मैचों का ऐलान कर दिया है. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट कुल 46 दिन चलेगा और इसमें 48 मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारत के 10 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे. इसमें कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, अहमदाबाद और हैदराबाद में खेले जाएंगे.

पूरे टूर्नामेंट का भारत में आयोजन

बता दें कि पहली बार वर्ल्ड कप का पूरा टूर्नामेंट भारत में हो रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को पूरा सफल बनाने में जुटी हुई है. बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाले सभी 10 मैदानों के लिए 500 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी है. इससे प्रत्येक स्टेडियम को सुधारने का काम किया जाएगा.

इन स्टेडियम में होना है काम

गौरतलब है कि मुंबई के स्टेडियम में फ्लडलाइट्स का काम करवाना है. यहां पर कॉर्पोट बॉक्स भी लगवाना है. वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टिकट सिस्टम, टॉयलेट की समस्या और फैन्स की सीट को भी अपग्रेड किया जाएगा. कई स्टेडियम में एलईडी लाइट्स भी लगवाई जाएंगी.

Advertisement