नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जल्द होने वाला है. इस बार इस पर चर्चा और भी जोरो-शोरो से हो रही है. आईपीएल के पिछले सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर रूल चर्चा का विषय बना रहा था. कई खिलाड़ियों ने इस नियम का विरोध किया था. हालांकि बताते चले इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी 2025 में ये नियम जारी रहेगा. इसी बीच खबर ये आई है, बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट से इम्पैक्ट पलेयर रूल हटा दिया है. बीसीसीआई ने इस ही टूर्नामेंट से इम्पैक्ट प्लेयर नियम की शुरुआत की थी.
BCCI ने खत्म किया इम्पैक्ट प्लेयर रूल
BCCI ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से इम्पैक्ट प्लेयर रूल खत्म कर दिया है.सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 23 नवंबर से होगी और वो खत्म 15 दिसंबर से होगी. बता दें कि बीसीसीआई ने मौजूदा सीजन से इम्पैक्ट प्लेयर रूल हटा दिया है, वहीं साथ में बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को सूचित किया कि आईपीएल 2025 के लिए यह नियम सेम रहेगा.
सैयद मुश्ताक अली से हुई थी शुरुआत
इम्पैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल सबसे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया गया था. उसके बाद आईपीएल 2025 में वापस से इस नियम की एंट्री हुई थी. इस नियम में ऐसा होता है, मैच के दैरान किसी 1 खिलाड़ी को बाहर कर उनकी जगह टीम में नया खिलाड़ी शामिल किया जा सकता है. कहने का मतलब ये है 1 टीम लगभग 12 खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर सकती है. टॉस होने के बाद दोनों ही खेमे को अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ अपने इम्पैक्ट प्लेयर का नाम भी देना होगा. उस खिलाड़ी को मैच में किसी भी वक्त उन 11 खिलाड़ियों में शामिल कर सकते है.
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…