नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी-20 वर्ल्ड पर शुरु होने में मात्र कुछ हफ्ते ही बचे हैं। टीम इंडिया इस समय टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार बताई जा रही है। भारतीय टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने ओपनिंग कॉन्बिनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में टीम […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी-20 वर्ल्ड पर शुरु होने में मात्र कुछ हफ्ते ही बचे हैं। टीम इंडिया इस समय टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार बताई जा रही है। भारतीय टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने ओपनिंग कॉन्बिनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ी बात कही है।
टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय पारी का आगाज करने के विषय पर बड़ी बात कही है। हाल ही में विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी, इस मैच में वो पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। विराट के इस शतकीय पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में उनको उपर भेजने की की लोगों ने मांग की थी। जिसपर गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली से पारी का आगाज करवाने के विचार को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को ही यह भूमिका निभानी चाहिए। विराट ने एशिया कप-2022 में अपनी फॉर्म वापस हासिल की है। कोहली ने भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप में 61 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि, ‘ सभी जानते हैं की टीम इंडिया में क्या होता है, जैसे ही कोई प्लेयर अच्छा खेलना शुरू करता है। जैसे हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, तो हम सब ये भूल गए कि लंबे समय से राहुल और रोहित ने टीम के लिए क्या किया।’
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर