नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान टेस्ट में करारी हार के बाद पाकिस्तान के स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिला. पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड में टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बांए हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे बड़े नामों को बाहर का रास्ता दिखाया. टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को भी पाकिस्तान की टीम ने रिलीज कर दिया है, जबकि ऑफ स्पिनर अबरार अहमद का ज्यादा तबियत खराब होने की वजह से वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं है.
एक समय दुनिया में अपने नाम का डंका बजा चुके बाबर आजम आज टेस्ट क्रिके़ट में अपनी जगह के लिए उन्हें सघंर्ष करना पड़ा रहा है. आपको बता दें कि बाबर आजम पिछले साल तक देश के नंबर एक बैट्समैन थे. परन्तु 2023 वर्ल्ड के बाद से ही हालात पूरी तरह से बदल गए है. बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में पिछले 2 साल एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए है. आखिरी अर्धशतक बाबर के बल्ले से दिसंबर 2022 में निकला था. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में बाबर ने निराश किया है. पहली पारी में 30 और वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन ही बना पाए. लगातार बाबर का फ्लॉप शो देखने को मिल रहा है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी बाबर आजम का बल्ला नहीं चला था.
पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के साथ भी यहीं समस्या रही है. दोनों गेंदबाज लगातार विकेट लेने में नाकाम रहे है. इंग्लैंड की टीम ने मुल्तान टेस्ट के पहले टेस्ट में इन दोनों बॉलरो के रहते हुए एक पारी में 800 रन से ज्यादा ठोक दिए थे. आपको बता दें कि इन दोनों बॉलरो द्वारा पूरी टेस्ट मैच में सिर्फ एक ओवर मेडन फेंक पाए थे. दोनों तेज गेंदबाजों की स्पीड में भी गिरावट देखने को मिली. इन दोनों गेंदबाजों को बांग्लादेश सीरीज में एक-एक टेस्ट में आराम दिया गया था.
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, जाहिद महमूद.
हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…