IND vs BAN: वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, ये होंगे नए कप्तान

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अभी बांग्लादेश दौरे पर हैं, जहां तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। शुरुआती दो मुकाबला भारत हार चुका है। अब सीरीज के अंतिम और तीसरे औपचारिक मुकाबले में टीम इंडिया के अंदर बड़े बदलाव दिख सकता है। टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव […]

Advertisement
IND vs BAN: वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, ये होंगे नए कप्तान

SAURABH CHATURVEDI

  • December 8, 2022 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अभी बांग्लादेश दौरे पर हैं, जहां तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। शुरुआती दो मुकाबला भारत हार चुका है। अब सीरीज के अंतिम और तीसरे औपचारिक मुकाबले में टीम इंडिया के अंदर बड़े बदलाव दिख सकता है।

टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव

बता दें कि भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा काफी निराशाजनक रहा, जहां टीम इंडिया को श्रृंखला में हार का सामना पड़ा वहीं कई खिलाड़ी चोटिल भी हो गए। भारत को अभी इस दौरे पर 1 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम इंडिया के अंदर आगे कई बदलाव हो सकते हैं।

फिल्डिंग के वक्त कप्तान हुए चोटिल

गौरतलब है कि फिल्डिंग करते वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई है। जिसके बाद कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि, वो तीसरे वनडे मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। ऐसे में कहा जा सकता है आखिरी वनडे मैच की जिम्मेदारी स्टार बल्लेबाजी केएल राहुल के कंधों पर होगी।

कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

दूसरे वनडे मुकाबले के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जरुरी अपडेट दी है। उन्होंने कहा है कि, ‘ कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के बीच में अब मुंबई वापस लौटेंगे और विशेषज्ञ को दिखाएंगे। अभी हम ऐसी स्थिती में नहीं है की बता सकें की वो टेस्ट सीरीज में वापसी कर पाएंगे की नहीं। ‘

Advertisement