नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जा चुकी है। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले हुए इस महत्वपूर्ण सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस जीत का फायदा भारतीय टीम को आईसीसी टी-20 के इंटरनेशनल रैंकिग में मिला है।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो टी-20 में मात दी, जिसका फायदा आईसीसी टी-20 के अंतरराष्ट्रीय रैंकिग में देखने को मिला। भारत ने जारी किए गए ताजा रैंकिंग में नंबर 1 की पोजिशन को और मजबूती से अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने नंबर 2 पर काबिज इंग्लैंड की टीम से सात अंकों की बड़ी बढ़त ले ली है। बता दें कि कप्तान रोहित को पहले टी-20 में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर शानदार वापसी करते हुए टीम ने अगले दो टी-20 मैच जीत लिए और सीरीज को अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को हराने से एक अंक का फायदा हुआ, जिससे की अब टीम के आईसीसी टी-20 में कुल 268 अंक हो गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड अभी टीम से 7 अंक पीछे है। टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है, ऐसे में कप्तान रोहित के पास टीम के टी-20 रैंकिंग अपनी जगह और पुख्ता करने का मौका होगा। इस रैंकिग में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है, वहीं ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर है।
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत को अंग्रेजों पर बढ़त बनाने में मदद की है। फिलहाल पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों तीसरे स्थान पर काबिज हैं। बता दें की पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अभी तीन टी-20 मैच खेलने हैं जिससे वो अपनी टी-20 रैंकिग में अभी और सुधार कर सकता है।
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…