Big Bout League 2019 Winner: गुजरात जायंट्स ने फाइनल में पंजाब पैंथर्स को हराकर बिग बाउट मुक्केबाजी लीग का खिताब जीत लिया है. शनिवार को हुए बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पंजाब पैंथर्स को 4-3 से मात दी.
नई दिल्ली. मुक्केबाज अमित पंघल की कप्तानी में गुजरात जाएंट्स ने बिग बाउट लीग का खिताब जीत लिया है. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में शनिवार को खेले गए बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के रोमांचक फाइनल में गुजरात जायंट्स ने पंजाब पैंथर्स को 4-3 से हराया. शुरुआत में 0-2 से पिछड़ने के बाद भी गुजरात जायंट्स ने कप्तान अमित पंघल और स्कॉट फोरेस्ट के दम पर पंजाब पैंथर्स को 4-3 से मात दे लीग के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया.
पंजाब के लिए महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में दर्शन दूत और पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में अब्दुलमलिक खालाकोव ने शुरुआती दो मुकाबले जीत पंजाब को 2-0 से आगे कर दिया था. इसके बाद आशीष कुल्हारिया (पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग) और अमित (पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग) ने अपने-अपने मैच जीत कर गुजरात की 2-2 से बराबरी करा दी.
सोनिया लाठर ने महिलाओं के 60 किलोग्राम भारवर्ग में गुजरात की अनुभवी मुक्केबाज सरिता देवी को मात दे एक बार फिर पंजाब को आगे कर दिया, लेकिन फोरेस्ट ने अपना मुकाबला जीत स्कोर 3-3 से बराबरी पर ला दिया.
फाइनल का आखिरी मैच निर्णायक रहा. जहां पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग में गुजरात के अशीष कुमार और पंजाब के यशपाल के बीच मुकाबला हुआ. अशीष ने यशपाल को 5-0 से मात दे गुजरात को खिताबी जीत दिलाई.
The man of the hour! 🤘
Ashish Kumar is named as tonight's Player of the Tie. 👏#BigBoutLeague #BigBoutFinal #GUJvPJB pic.twitter.com/g0zZeO0PNB
— Big Bout (@bigboutleague) December 21, 2019
दिन के पहले मैच में पंजाब की ओर से दर्शन रिंग में उतरी थीं. दर्शन की यह लगातार तीन हार के बाद पहली जीत रही. पीठ में परेशानी के चलते पंजाब की कप्तान एमसी मैरीकॉम रिंग में नहीं उतरीं, इसलिए दर्शन के ऊपर मैरीकॉम की भरपाई करने की बड़ी जिम्मेदारी थी. शुरुआत में दर्शन जरूर थोड़ी जल्दबाजी में दिखीं लेकिन समय रहते उन्होंने वापसी की और गुजरात की राजेश नरवाल को 4-1 से हरा दिया.
Garja Gujarat! 🥊
Ladies and gentlemen, give it up for the champions of the inaugural #BigBoutLeague! 👇
Congratulations, @Fortunegiants. 👏👏👏 #BigBoutFinal #GUJvPJB pic.twitter.com/0XXn3XzV0q
— Big Bout (@bigboutleague) December 21, 2019
लीग दौर में चिराग से मात खाने वाले खालाकोव इस मैच में विशेष रणनीति के साथ उतरे थे. उन्होंने इस मैच में शुरुआत से ही आक्रामकता दिखाई और चिराग को हैरान किया. उन्हें जीत हासिल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.
That feeling when you register your 1⃣st #BigBoutLeague win when it matters the most! 😍#BigBoutFinal #GUJvPJB pic.twitter.com/yGSH0TKj5v
— Big Bout (@bigboutleague) December 21, 2019
इसके बाद गुजरात ने लगातार दो मैच जीत मुकाबला 2-2 से बराबरी पर ला दिया. पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में पंजाब के अनुभवी मुक्केबाज मनोज कुमार को आशीष कुल्हारिया ने मात दे गुजरात की वापसी का रास्ता तय किया. आशीष ने यह मैच 5-0 से जीता.
🙋♂ if you enjoyed Ashish Kulheria's performance against Manoj Kumar in Bout 3! #BigBoutLeague #BigBoutFinal #GUJvPJB pic.twitter.com/xbOKExbEjg
— Big Bout (@bigboutleague) December 21, 2019
अगले मैच में गुजरात के कप्तान अमित पंघल रिंग में थे और उनका सामना पंजाब के पीएल प्रसाद से था. इस मैच में अमित के जीतने की उम्मीदें ज्यादा थीं. प्रसाद ने हालांकि अमित को चुनौती तो दी लेकिन अमित 5-0 से मैच जीतने में सफल रहे और उनकी जीत ने गुजरात को मुकाबले में वापस ला दिया.
गुजरात को उम्मीद थी कि अजुर्न अवार्डी सरिता देवी पंजाब की सोनिया लाठर को हरा देंगी और गुजरात बढ़त ले लेगी. लेकिन सोनिया ने अनुभवी मुक्केबाज के सामने गजब की प्रतिस्पर्धा दिखाई. सोनिया ने इस मैच को 3-2 से अपने नाम कर एक बार फिर पंजाब को आगे कर दिया. सोनिया की जीत के साथ ही पंजाब की टीम 3-2 से आगे हो गई.
पुरुषों के 91 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब ने रिंग में नवीन कुमार को उतारा. नवीन के सामने गुजरात के स्कॉट फोरेस्ट थे और उनके सामने करो या मरो वाली स्थिति थी. फोरस्ट ने 4-1 से यह मैच जीत एक बार फिर स्कोर 3-3 से बराबर कर आखिरी मैच को निर्णायक बना दिया.
आखिरी मैच पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग में गुजरात के अशीष कुमार और पंजाब के यशपाल के बीच था जहां गुजरात के खिलाड़ी ने जीत हासिल कर अपनी टीम को खिताब दिलाया.
ये भी पढ़ें-
बिग बाउट मुक्केबाजी लीग मुकाबले में बॉम्बे बुलेट्स ने गुजरात जाएंट्स के मुंह से जीत छीनी
बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में नॉर्थईस्ट राइनोज ने कड़े मुकाबले में बॉम्बे बुलेट्स को 4-3 से हराया