Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Big Bout League 2019: बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में नॉर्थईस्ट राइनोज ने कड़े मुकाबले में बॉम्बे बुलेट्स को 4-3 से हराया

Big Bout League 2019: बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में नॉर्थईस्ट राइनोज ने कड़े मुकाबले में बॉम्बे बुलेट्स को 4-3 से हराया

Big Bout League 2019: बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग में शनिवार को हुए रोमांचक मुकाबले में नॉर्थईस्ट राइनोज ने बॉम्बे बुलेट्स को 4-3 से हरा दिया. अब बॉम्बे बुलेट्स का मुकाबला ओडिशा वॉरियर्स से होगा. जबकि नॉर्थईस्ट राइनोज की पंजाब पैंथर्स से भिड़ंत होगी.

Advertisement
Big Bout League 2019
  • December 14, 2019 10:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नार्थईस्ट राइनोज ने कप्तान निखत जरीन और मनदीप जांगड़ा के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर शनिवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के मैच में बॉम्बे बुलेट्स को कड़े मुकाबले में 4-3 से हरा दिया.

युवा अम्बेशोरी देवी (महिला 57 किलोग्राम भारवर्ग) और अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को वेरोन (पुरुष 75 किलोग्राम भारवर्ग) ने अपने-अपने मुकाबले जीत राइनोज को अहम अंक दिलाए. महिला 51 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में निखत और बॉम्बे की इनग्रीट लोरेना वालेंसिया के अलावा पुरुष 69 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में मनदीप और बॉम्बे के नवीन बोरा ने दर्शकों को अपनी सीट से उठने को मजबूर कर दिया.

निखत ने रिंग में अपनी विपक्षी वालेंसिया को मात दी. भारत की निखत, स्पेन की रहने वाली वालेंसिया के खिलाफ हुए मुक्केबाजी के मुकाबले में बिल्कुल भी नहीं घबराईं और डट कर मुकाबला किया.

वहीं मनदीप का 20 साल के नवीन से मुकाबला हुआ. अनुभवी मनदीप ने लय पकड़ने में थोड़ा समय लिया और फिर अपने पंच बरसाए. मनदीप ने यह मैच 3-2 से जीता.

दिन के पहले मैच में सरिता देवी की अकादमी में मुक्केबाजी के गुर सीखने वालीं नेशनल जूनियर चैम्पियन अम्बेशोरी देवी ने खराब शुरुआत से वापसी करते हुए बॉम्बे की प्रिया कुशवाह को मात दी, अगले मैच में बॉम्बे के इमामैन्युएल रेयास ने पुरुषों के 91 किलोग्राम भारवर्ग में राइनोज के इराग्शेव तेमूर को हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=JucThagTN1Q

राइनोज के लिए चौथी जीत फ्रांसिस्को के मुक्के से आई जिन्हें बॉम्बे के प्रयाग चौहान ने बेहतरीन चुनौती दी. फ्रांसिस्को ने हालांकि उनकी चुनौती का अच्छे से सामना किया.

कविंदर सिंह बिष्ट ने सेहरान संधू को मात दे, बॉम्बे को 2-1 से आगे कर दिया. वहीं अनंत चोपडे ने गोविंद कुमार साहिनी के खिलाफ खेला गया दिन का आखिरी मैच अपने नाम किया.

https://www.youtube.com/watch?v=ZSevrQOBORk

इससे पहले, बॉम्बे की कप्तान लोरेना ने टॉस जीता और महिलाओं के 60 किलोग्राम भारवर्ग को ब्लॉक कर दिया. इस भारवर्ग में स्पेन की मेलिसा नेओमी गोंजालेज अपने तीनों मैच हार चुकी हैं और वह इस मुकाबले में पावलियो बासुमात्री के सामने होतीं.

ये भी पढ़ें-

बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में बेंगलुरु ब्रॉलर्स ने किया उलटफेर, पंजाब पैंथर्स को 4-3 से हराया

बिग बाउट मुक्केबाजी लीग मुकाबले में बॉम्बे बुलेट्स ने गुजरात जाएंट्स के मुंह से जीत छीनी

Tags

Advertisement