ग्रेटर नोएडा. अशीष कुमार ने बुधवार को अपने बेहतरीन खेल के दम पर यहां गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में अपनी टीम गुजरात जाएंट्स के इरादे से विपक्षी टीम ओडिशा वॉरियर्स को वाकिफ करा जीत करा उसे मैच में वापस ला दिया.
आशीष ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में ओडिशा के नील कमल सिंह पर अपना दबदबा बनाए रखा और तीसरे राउंड में रेफरी को दो बार स्टैंडिंग काउंट के लिए मजबूर किया. नील कमल सिंह तीसरे राउंड में रिटयार हो गए और इसी कारण गुजरात ने बराबरी कर ली. उज्बेकिस्तान के जाखंगीर राखमोनोव ने पहले मैच में जीत हासिल कर ओडिशा को बढ़त दिला दी थी.
राखमोनोव को सोमवार को हार मिली थी और इसी कारण वह दवाब में थे. राखमोनोव ने दिन के पहले मुकाबले में पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग में गुजरात के दूर्योधन सिंह नेगी को विभाजित फैसले से हरा ओडिशा को 1-0 से आगे कर दिया. पहले दो राउंड में जजों को प्रभावित करने में सफल नहीं रहे लेकिन एशियाई यूथ सेमीफाइनलिस्ट ने तीसरे राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर 3-2 से मुकाबला जीता.
राखमोनोव को उम्मीद थी कि उनकी टीम के खिलाड़ी इस बढ़त को सरिता देवी (60 किलोग्राम भारवर्ग), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलोग्राम भारवर्ग) और अमित पंघल (51 किलोग्राम भारवर्ग) जैसे खिलाड़ियों से सज्जित गुजरात की टीम के खिलाफ बनाए रखेंगे, लेकिन दूसरे मुकाबले में नील कमल की हार के बाद ओडिशा की टीम के सामने चुनौती बड़ी है.
इससे पहले, गुजरात ने टॉस जीता और यूथ महिला 57 किलोग्राम भारवर्ग को ब्लॉक कर दिया जहां ज्योति कंवर का सामना ओडिशा की जैस्मीन से था. गुजरात ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि उसे पता था कि जैस्मीन ने ओडिशा के लिए सोमवार पंजाब पैंथर्स के खिलाफ खेले गए मैच में दो में से एक अंक हासिल किया था. पंजाब ने ओडिशा को 5-2 से मात दी थी.
मंगलवार को निखत जरीन की कप्तानी वाली नॉर्थईस्ट राइनोज ने 1-3 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 4-3 से मात दी. निखत ने बेंगलुरू की पिंकी रानी को महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में मात दे टीम की वापसी की राह खोली थी.
Also Read:
Big Bout League 2019: निखत जरीन, दक्ष और लालदिन माविया ने लिखी नॉर्थईस्ट राइनोज की विजयी कहानी
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…