Big Bout League 2019: इन दिनों देश में बिग बाउट लीग खेली जा रही है. इस बिग बाउट लीग का पहली बार देश में आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में दूसरा मुकाबला गुजरात जाएंट्स और ओडिशा वारियर्स के बीच खेला गया. गुजरात जाएंट्स की ओर से बेहतरीन बॉक्सर आशीथ कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अशीष कुमार ने बुधवार को अपने बेहतरीन खेल के दम पर यहां गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में अपनी टीम गुजरात जाएंट्स के इरादे से विपक्षी टीम ओडिशा वॉरियर्स को वाकिफ करा जीत करा उसे मैच में वापस ला दिया.
ग्रेटर नोएडा. अशीष कुमार ने बुधवार को अपने बेहतरीन खेल के दम पर यहां गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में अपनी टीम गुजरात जाएंट्स के इरादे से विपक्षी टीम ओडिशा वॉरियर्स को वाकिफ करा जीत करा उसे मैच में वापस ला दिया.
आशीष ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में ओडिशा के नील कमल सिंह पर अपना दबदबा बनाए रखा और तीसरे राउंड में रेफरी को दो बार स्टैंडिंग काउंट के लिए मजबूर किया. नील कमल सिंह तीसरे राउंड में रिटयार हो गए और इसी कारण गुजरात ने बराबरी कर ली. उज्बेकिस्तान के जाखंगीर राखमोनोव ने पहले मैच में जीत हासिल कर ओडिशा को बढ़त दिला दी थी.
राखमोनोव को सोमवार को हार मिली थी और इसी कारण वह दवाब में थे. राखमोनोव ने दिन के पहले मुकाबले में पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग में गुजरात के दूर्योधन सिंह नेगी को विभाजित फैसले से हरा ओडिशा को 1-0 से आगे कर दिया. पहले दो राउंड में जजों को प्रभावित करने में सफल नहीं रहे लेकिन एशियाई यूथ सेमीफाइनलिस्ट ने तीसरे राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर 3-2 से मुकाबला जीता.
A Gigantic win for Gujarat Giants! 👊
They have announced their arrival with an emphatic 5-2 win over Odisha Warriors. 💪#BigBoutLeague #ODIvGUJ pic.twitter.com/vivqo9PZk0
— Big Bout (@bigboutleague) December 4, 2019
https://youtu.be/JucThagTN1Q
राखमोनोव को उम्मीद थी कि उनकी टीम के खिलाड़ी इस बढ़त को सरिता देवी (60 किलोग्राम भारवर्ग), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलोग्राम भारवर्ग) और अमित पंघल (51 किलोग्राम भारवर्ग) जैसे खिलाड़ियों से सज्जित गुजरात की टीम के खिलाफ बनाए रखेंगे, लेकिन दूसरे मुकाबले में नील कमल की हार के बाद ओडिशा की टीम के सामने चुनौती बड़ी है.
इससे पहले, गुजरात ने टॉस जीता और यूथ महिला 57 किलोग्राम भारवर्ग को ब्लॉक कर दिया जहां ज्योति कंवर का सामना ओडिशा की जैस्मीन से था. गुजरात ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि उसे पता था कि जैस्मीन ने ओडिशा के लिए सोमवार पंजाब पैंथर्स के खिलाफ खेले गए मैच में दो में से एक अंक हासिल किया था. पंजाब ने ओडिशा को 5-2 से मात दी थी.
मंगलवार को निखत जरीन की कप्तानी वाली नॉर्थईस्ट राइनोज ने 1-3 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 4-3 से मात दी. निखत ने बेंगलुरू की पिंकी रानी को महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में मात दे टीम की वापसी की राह खोली थी.
Also Read:
Big Bout League 2019: निखत जरीन, दक्ष और लालदिन माविया ने लिखी नॉर्थईस्ट राइनोज की विजयी कहानी