Big Bout League 2019: बॉक्सर मनोज कुमार बोले- मेरे पास नहीं है कोई स्पॉन्सर, बिग बाउट ने जगाई उम्मीद

Big Bout League 2019: कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज़ जीतने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज़ मनोज कुमार का कहना है कि उनके पास पिछले छह वर्षों से कोई स्वॉन्सर नहीं है. उनका कहना है कि इस साल से शुरू हो रही बिग बाउट लीग से उन्हें स्पान्सर मिलने की उम्मीद है. बिग बाउट लीग 2 दिसंबर से शुरू हो रही है. इस लीग में दुनियाभर कई मशहूरपुरुष और महिला बॉक्सर अपने दांव पेंच दिखाते नजर आएंगे.

Advertisement
Big Bout League 2019: बॉक्सर मनोज कुमार बोले- मेरे पास नहीं है कोई स्पॉन्सर, बिग बाउट ने जगाई उम्मीद

Aanchal Pandey

  • November 25, 2019 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज जीतने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार का कहना है कि उनके पास पिछले छह वर्षों से कोई स्वॉन्सर नहीं है. यहां तक कि खेल के दौरान इंजरी से निपटने के लिए भी उन्हें बड़ी राशि अपनी जेब से खर्च करनी पड़ी. ऐसी स्थिति में बिग बाउट लीग के आयोजन से उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने का एक अवसर मिलेगा.

गौरतलब है कि अर्जुन पुरस्कार विजेता यह मुक्केबाज दो बार ओलिम्पिक में भाग ले चुका है, जो अभी तक अपने रेल विभाग में क्लास 2 रैंक का इंतज़ार कर रहा है. मनोज कुमार का कहना है कि मेरे पिता और बड़े भाई का सपना रहा है कि मैं ओलिम्पिक में पदक जीतूं. इस लीग के आयोजित होने से मुझे अपनी तैयारियों का जायजा लेने का अवसर मिलेगा. वैसे भी साल भर इंजरी से दूर रहने के बाद पूरा माहौल चुनौतीपूर्ण हो जाता है. मनोज ने कहा कि उनके वजन में कॉम्पिटिशन भी अब काफी बढ़ गया है. बिग बाउट लीग के लिए उनकी तैयारियां ओलिम्पिक क्वॉलिफाइंग के लिए होने वाले ट्रायल में उनके काम आएंगी और एक तरह से बिग बाउट लीग ओलिम्पिक पदक जीतने के रास्ते की पहली सीढ़ी है और इसके लिए वह अपने लम्बे अनुभव का पूरा इस्तेमाल करेंगे.

मनोज कुमार को बिग बाउट लीग में एनसीआर पंजाब ने वेल्टरवेट श्रेणी (69 किलो) में शामिल किया है. इस लीग में उनका मुकाबला अडानी गुजरात के दुर्योधन सिंह नेगी से, बॉम्बे बुलेट्स के नवीन बूरा, नॉर्थ ईस्ट राहिनो के अंकित खताना, ओड़िसा वॉरियर्स के उज्बेकिस्तानी मुक्केबाज जे होंगिर राखमानोव और बैंगलुरु ब्रवलर्स के नाइजीरियाई खिलाड़ी ओसोबो अब्दुल अफीस से होगा. उनका कहना है कि अनुभव उनके पक्ष में है लेकिन किसी भी प्रतियोगिता में किसी भी मुक्केबाज़ को हल्के से नहीं आंका जा सकता. खासकर विदेशी खिलाडियों के खिलाफ खेलने का अनुभव उनके खासा काम आने वाला है.

https://youtu.be/StTcAhFUrHs

कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने के अलावा मनोज कुमार दक्षिण एशियाई खेलों के भी चैम्पियन हैं जबकि एशियाई चैम्पियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल उनके नाम हैं. लंदन और रियो ओलिम्पिक में भाग ले चुके मनोज को पिछले साल इंडिया ओपन में भी उन्हें ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल हुआ. मनोज का कहना है कि ओलिम्पिक में अपने दम पर क्वॉलीफाई करके जाने का मजा ही कुछ और है. अब उनका लक्ष्य है कि जो काम पिछले दो मौकों पर वह नहीं कर पाए हैं, उसे वह इस बार अंजाम तक पहुंचायें.

Also Read:

Amit Panghal On Big Bout League: बॉक्सर अमित पंघाल बोले ओलिम्पिक क्वॉलिफाइंग से पहले बिग बाउट लीग हमारे लिए वरदान

Big Bout League: मेरीकॉम पंजाब टीम में शामिल, निखत, पिंकी और ओलिम्पक मेडलिस्ट से मिलेगी चुनौती

Big Bout League: विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता एमसी मैरी कॉम दुनिया की सबसे महंगी बॉक्सिंग लीग से जुड़ीं

Tags

Advertisement